एक्टर ऋषि कपूर इंडियन फिल्म इंडस्टी के चहेते थे। वह नरम और सख्त दोनों थे। उनकी जिद के हर कोई झुक जाता था और कई बार कलेश भी हो जाता था। हाल ही में, उनकी बहू और एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वरुण धवन, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में उनके साथ काम किया था, ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में दिग्गज अभिनेता के साथ बिताए खास पलों को याद किया।
वरुण धवन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग का एक किस्सा है, 'मुझे याद है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मेरा एक फुटबॉल सीक्वेंस था और ऋषि जी को हमारे बालों में लगे जेल दिक्कत थी। वह बार-बार कहते थे, कि ये क्या है? तुम्हारे बाल हिलते ही नहीं। ओले पड़ें या तूफान, तुम्हारे बाल हिलते ही नहीं। तुम दोनों फुटबॉल खेल रहे हो, तुम्हारे बाल हिलने चाहिए।'
ऋषि कपूर की जिद के आगे झुके वरुण धवन
वरुण ने बताया कि ऋषि कपूर उनके पास आए और उनके बालों को छुआ। फिर डायरेक्टर करण जौहर को कॉल कर दिया और शिकायत कर दी। तब करण ने वरुण को कहा कि अपने बाल को मूव कराओ। लेकिन एक्टर ने डायरेक्टर को समझाया कि ये पॉसिबल नहीं। 'मेरे बाल में जेल लगा है। वह हिल नहीं सकते।' एक्टर ने बताया कि ऋषि कपूर इससे नाराज हो गए और उन्होंने जिद की, कि जेल हटाओ। तभी मैं शॉट करूंगा। वरना नहीं। वरुण ने बताया, 'जब तक उन्होंने जेल नहीं हटा दिया, हमने अगला शॉट नहीं लिया।'
ऋषि कपूर की नाजायज बेटी ट्विंकल खन्ना?
ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर के बारे में बताया, 'आलिया के ससुर जी की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी। मेरे बर्थडे पर उन्होंने एक ट्वीट किया था कि अरे तुम्हें पता है... जब तुम अपनी मां (ट्विंकल खन्ना) के पेट में थी तो मैंने उनके लिए गाने गाए थे। अब सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं। फिर उन्हें ट्रोल किया गया। लेकिन बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि नो, आई एम सॉरी।' बता दें कि डिंपल और ऋषि ने राज कपूर की मूवी 'बॉबी' से एक्टिगं करियर की शुरुआत की थी।
वरुण धवन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग का एक किस्सा है, 'मुझे याद है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मेरा एक फुटबॉल सीक्वेंस था और ऋषि जी को हमारे बालों में लगे जेल दिक्कत थी। वह बार-बार कहते थे, कि ये क्या है? तुम्हारे बाल हिलते ही नहीं। ओले पड़ें या तूफान, तुम्हारे बाल हिलते ही नहीं। तुम दोनों फुटबॉल खेल रहे हो, तुम्हारे बाल हिलने चाहिए।'
ऋषि कपूर की जिद के आगे झुके वरुण धवन
वरुण ने बताया कि ऋषि कपूर उनके पास आए और उनके बालों को छुआ। फिर डायरेक्टर करण जौहर को कॉल कर दिया और शिकायत कर दी। तब करण ने वरुण को कहा कि अपने बाल को मूव कराओ। लेकिन एक्टर ने डायरेक्टर को समझाया कि ये पॉसिबल नहीं। 'मेरे बाल में जेल लगा है। वह हिल नहीं सकते।' एक्टर ने बताया कि ऋषि कपूर इससे नाराज हो गए और उन्होंने जिद की, कि जेल हटाओ। तभी मैं शॉट करूंगा। वरना नहीं। वरुण ने बताया, 'जब तक उन्होंने जेल नहीं हटा दिया, हमने अगला शॉट नहीं लिया।'
ऋषि कपूर की नाजायज बेटी ट्विंकल खन्ना?
ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर के बारे में बताया, 'आलिया के ससुर जी की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी। मेरे बर्थडे पर उन्होंने एक ट्वीट किया था कि अरे तुम्हें पता है... जब तुम अपनी मां (ट्विंकल खन्ना) के पेट में थी तो मैंने उनके लिए गाने गाए थे। अब सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं। फिर उन्हें ट्रोल किया गया। लेकिन बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि नो, आई एम सॉरी।' बता दें कि डिंपल और ऋषि ने राज कपूर की मूवी 'बॉबी' से एक्टिगं करियर की शुरुआत की थी।
You may also like
मुंबई में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं गिरफ्तार
राष्ट्रपति मुर्मू ने पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर जताया दुख, कहा- शास्त्रीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति
एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे जयपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले पर टी राजा सिंह का विवादित बयान
गोपालगढ़ में मां-बेटे पर बदमाशों ने किया हमला, वीडियो में देंखे बेटे पर लगी गोली, मां घायल
जोधपुर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट तेज़, फुटेज में देंखे द्वितीय प्रवेश द्वार से प्लेटफॉर्म जुड़ाव का काम शुरू