नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। जांच एजेंसियां इस ब्लास्ट की जांच में लगी हैं। इस बीच जैश की लेडी कमांडर डॉक्टर शाहीन शाहिद की पहली तस्वीर सामने आई है। इसके तार भी दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े होने की आशंका है।
दरअसल जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक महिला डॉ. शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। उसकी कार से एक AK-47 राइफल भी बरामद हुई है। इस मॉड्यूल में कुल 8 लोग शामिल थे, जिनमें 3 डॉक्टर भी हैं। पुलिस ने 2,900 किलोग्राम विस्फोटक भी जब्त किया है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पूछताछ जारी, खुलेंगे कई राज डॉ. शाहीन शाहिद को श्रीनगर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में कश्मीर के डॉ. मुजम्मिल गनाई भी शामिल हैं, जिन्हें फरीदाबाद से पकड़ा गया था। डॉ. गनाई को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और फरीदाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू-कश्मीर ले जाया गया। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी।
फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में करीब 2,900 किलोग्राम ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के बयान के अनुसार, डॉ. गनाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में पहले से ही वांटेड घोषित किया था। जांच के दौरान उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई और कश्मीर की नौगाम पुलिस टीम ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया।
दरअसल जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक महिला डॉ. शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। उसकी कार से एक AK-47 राइफल भी बरामद हुई है। इस मॉड्यूल में कुल 8 लोग शामिल थे, जिनमें 3 डॉक्टर भी हैं। पुलिस ने 2,900 किलोग्राम विस्फोटक भी जब्त किया है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पूछताछ जारी, खुलेंगे कई राज डॉ. शाहीन शाहिद को श्रीनगर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में कश्मीर के डॉ. मुजम्मिल गनाई भी शामिल हैं, जिन्हें फरीदाबाद से पकड़ा गया था। डॉ. गनाई को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और फरीदाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू-कश्मीर ले जाया गया। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी।
फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में करीब 2,900 किलोग्राम ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के बयान के अनुसार, डॉ. गनाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में पहले से ही वांटेड घोषित किया था। जांच के दौरान उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई और कश्मीर की नौगाम पुलिस टीम ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया।
You may also like

Delhi News: दिल्ली को फिर से डराने की कोशिश, इस फेमस इलाके में कार में 'आरडीएक्स' होने की सूचना से मचा हड़कंप

'कई किमी तक सुनाई दी गोलियों की आवाज', प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- जवानों ने कैसे किया 6 नक्सलियों का एनकाउंटर

छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़ के बाद एक माओवादी हिरासत में लिया गया (लीड-1)

लाल किला ब्लास्ट का जैश-ए-मोहम्मद वाला कनेक्शन, गृह मंत्रालय ने कहा- देश में बड़े धमाके की थी प्लानिंग

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार




