नई दिल्ली: दुनिया में कई ऐसे अजीब खेल खेले जाते हैं, जिसके बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी होती है। ऐसा ही एक खेल है वीड बॉक्सिंग। थाईलैंड में वीड बॉक्सिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। हाल ही में इस बॉक्सिंग को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके लिए चारों तरफ पानी से घिरे एक तालाब जैसी जगह पर रिंग लगा था। इस वीड बॉक्सिंग में हिस्सा लेने वाले फाइटर को बाउट से पहले 'बोंग या जॉइंट पीना' होता है।
ऐसा ही कुछ रूस के बॉक्सर और पूर्व वन चैंपियनशिप स्टार इवान पार्शिकॉफ ने किया। थाईलैंड में वीड बॉक्सिंग के इवेंट में इवान पार्शिकॉफ जीत का जश्न मनाते हुए इस अजीबोगरीब दुर्घटना का शिकार हो गए। इवान पार्शिकॉफ को इस दौरान भयानक बिजली का झटका लगा। जीत के बाद 29 साल के पार्शिकॉफ रस्सियों पर चढ़ गए और ऐसा लग रहा था कि वह रिंग के चारों ओर अजीब तरह से बने पूल में कूदने वाले हैं।
इवान पार्शिकॉफ की जा सकती थी जान
हालांकि, जैसे ही उन्होंने रिंगसाइड लाइट को छुआ उन्हें बिजली का एक तेज झटका लगा। उनका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया और फिर वे कैनवास पर गिर पड़े। अच्छी बात ये रही कि इस झटके बाद वह तुरंत ही फिर से उठ खड़े हुए और फिर रिंग से पानी में छलांग लगाया। इवान पार्शिकॉफ ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
इवान पार्शिकॉफ के इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि, एतिहात के तौर पर बाद में इवान पार्शिकॉफ को मेडिकल सहायता मिली और उन्हें पूरी तरह से ठीक घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने खुद का एक नया वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह टेंस (TENS) मशीन से इलेक्ट्रोथेरेपी ले रहे हैं।
ऐसा ही कुछ रूस के बॉक्सर और पूर्व वन चैंपियनशिप स्टार इवान पार्शिकॉफ ने किया। थाईलैंड में वीड बॉक्सिंग के इवेंट में इवान पार्शिकॉफ जीत का जश्न मनाते हुए इस अजीबोगरीब दुर्घटना का शिकार हो गए। इवान पार्शिकॉफ को इस दौरान भयानक बिजली का झटका लगा। जीत के बाद 29 साल के पार्शिकॉफ रस्सियों पर चढ़ गए और ऐसा लग रहा था कि वह रिंग के चारों ओर अजीब तरह से बने पूल में कूदने वाले हैं।
इवान पार्शिकॉफ की जा सकती थी जान
हालांकि, जैसे ही उन्होंने रिंगसाइड लाइट को छुआ उन्हें बिजली का एक तेज झटका लगा। उनका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया और फिर वे कैनवास पर गिर पड़े। अच्छी बात ये रही कि इस झटके बाद वह तुरंत ही फिर से उठ खड़े हुए और फिर रिंग से पानी में छलांग लगाया। इवान पार्शिकॉफ ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
इवान पार्शिकॉफ के इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि, एतिहात के तौर पर बाद में इवान पार्शिकॉफ को मेडिकल सहायता मिली और उन्हें पूरी तरह से ठीक घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने खुद का एक नया वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह टेंस (TENS) मशीन से इलेक्ट्रोथेरेपी ले रहे हैं।
You may also like
गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे की हत्या में सामिल दो आरोपी गिरफ्तार, देर रात दिल्ली पुलिस का एक्शन
13 साल की शादी, फिर भी प्रेमी से छुपकर मिलती रही पत्नी; जब पति बना बाधा, तो रच डाली खौफनाक हत्या की साजिश
यूपी में अवैध शराब के धंधे में लिप्त अपराधियों की अब खैर नहीं, आबकारी विभाग ने शिकंजा ही कस दिया
पुरानी गाड़ियों पर फ्यूल बैन पर जनता की राय,कुछ ने राहत, तो कुछ ने बैन को माना दिक्कत
IND vs ENG: शुभमन गिल ने एक ही पारी से ध्वस्त कर डाले ये पांच कीर्तिमान, तोड़ डाले गावस्कर, सचिन और विराट के ये रिकॉर्ड