नई दिल्ली : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता फिर से अपने काम में सक्रिय हो गई हैं। हमले के एक दिन बाद सीएम ने अपना रूटीन कार्य शुरू कर दिया। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो पोस्ट इस आशय की जानकारी दी। इसके साथ ही सीएम ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया। सीएम का यह पोस्ट उनके कॉलेज लाइफ के समय में पिता से मिले सबक को लेकर था। सीएम ने इस पोस्ट के साथ ही एक कविता भी पोस्ट की। सीएम की इस पोस्ट में जन सुनवाई का भी जिक्र था।
सीएम ने पोस्ट में क्या लिखा?
सीएम रेखा गुप्ता ने पोस्ट में लिखा कि मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती। आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है।
उन्होंने आगे लिखा कि कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी। वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएँ देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूं!
दिल्ली के हर विधानसभा में होगी जनसुनवाई
दरअसल, सीएम पर हमला जन सुनवाई के दौरान ही हुआ था। ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता ने जनसुनवाई को लेकर एक अहम घोषणा भी की। अपने इसी पोस्ट में सीएम ने आगे लिखा कि अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।
'बाधाएं आती हैं आएं,
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा'
सीएम पर हुआ था हमला
सीएम पर यह हमला बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में एक जनसुनवाई के दौरान हुआ था। उनके कार्यालय ने इसेउनकी हत्या की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि हमला गंभीर था और जानलेवा हो सकता था। आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय सकारिया राजेशभाई खिमजीभाई के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था।
सीएम ने पोस्ट में क्या लिखा?
सीएम रेखा गुप्ता ने पोस्ट में लिखा कि मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती। आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है।
मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 21, 2025
आज उनकी वही सीख फिर याद आ… pic.twitter.com/gAPDhirjK8
उन्होंने आगे लिखा कि कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी। वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएँ देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूं!
दिल्ली के हर विधानसभा में होगी जनसुनवाई
दरअसल, सीएम पर हमला जन सुनवाई के दौरान ही हुआ था। ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता ने जनसुनवाई को लेकर एक अहम घोषणा भी की। अपने इसी पोस्ट में सीएम ने आगे लिखा कि अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।
'बाधाएं आती हैं आएं,
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा'
सीएम पर हुआ था हमला
सीएम पर यह हमला बुधवार सुबह करीब 8.15 बजे गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में एक जनसुनवाई के दौरान हुआ था। उनके कार्यालय ने इसेउनकी हत्या की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि हमला गंभीर था और जानलेवा हो सकता था। आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय सकारिया राजेशभाई खिमजीभाई के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था।
You may also like
Anjali Arora Viral Video: अब थाईलैंड में जाकर ये काम करने लगी अंजलि अरोड़ा! वीडियो वायरल होते ही फैंस के उड़े होश
किसी का चेहरा उदास तो किसी ने बनाई दूरी, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे बीजेपी के ये 5 कद्दावर नेता
अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री ने वांग यी से मुलाकात की
गणेश पूजा को लेकर भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, चलेंगी 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें
सालों पुरानी बवासीर का खात्मा सिर्फ 7 दिन में जानिए वोˈˈ राज जो आज तक छुपा था