नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में जमकर पैसा मिला था। दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद पंत आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आए थे। ऑक्शन में उनपर खूब पैसों की बारिश हुई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत तो रिकॉर्ड 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। पंत से महंगा आज तक आईपीएल ऑक्शन में कोई खिलाड़ी नहीं बिका है। हालांकि, पंत का आईपीएल 2025 का सीजन नई फ्रेंचाइजी के साथ इतना यादगार नहीं रहा। पंत का बल्ला पूरी तरह से फेल रहा था। जहां पंत आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, वहीं डीपीएल यानी दिल्ली प्रीमियर लीग में उनको काफी कम अमाउंट में रिटेन किया गया है।
ऋषभ पंत को पुरानी दिल्ली 6 ने कितने अमाउंट में किया रिटेन?
पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ऋषभ पंत को सिर्फ 21 लाख रुपये में रिटेन किया है, जोकि उनकी आईपीएल सैलरी के सामने कुछ भी नहीं है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स में उनके साथी दिग्वेश सिंह राठी को उनसे ज्यादा पैसे डीपीएल में मिले हैं। दिग्वेश राठी को 38 लाख रुपये में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने खरीदा है। दिग्वेश को आईपीएल में लखनऊ ने सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीदा था।
डीपीएल 2025 नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी
डीपीएल का पहला सीजन किस टीम ने जीता थाईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला संस्करण साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराकर जीता था। इस सीजन हालांकि दो नई टीमें टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग से हमको प्रियांश आर्य जैसे युवा खिलाड़ी पहले सीजन से मिले थे।
ऋषभ पंत को पुरानी दिल्ली 6 ने कितने अमाउंट में किया रिटेन?
पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ऋषभ पंत को सिर्फ 21 लाख रुपये में रिटेन किया है, जोकि उनकी आईपीएल सैलरी के सामने कुछ भी नहीं है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स में उनके साथी दिग्वेश सिंह राठी को उनसे ज्यादा पैसे डीपीएल में मिले हैं। दिग्वेश राठी को 38 लाख रुपये में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने खरीदा है। दिग्वेश को आईपीएल में लखनऊ ने सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीदा था।
डीपीएल 2025 नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी
- सिमरजीत सिंह (सेंट्रल दिल्ली किंग्स) - 39 लाख रुपये
- दिग्वेश राठी (साउथ दिल्ली सुपरस्टारज) -38 लाख रुपये
- नीतीश राणा (वेस्ट दिल्ली लायंस) - 34 लाख रुपये
- प्रिंस यादव (न्यू दिल्ली टाइगर्स) - 33 लाख रुपये
डीपीएल का पहला सीजन किस टीम ने जीता थाईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला संस्करण साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराकर जीता था। इस सीजन हालांकि दो नई टीमें टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग से हमको प्रियांश आर्य जैसे युवा खिलाड़ी पहले सीजन से मिले थे।
You may also like
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!