Next Story
Newszop

श्रद्धालुओं से भरा ऑटो 20 फीट गहरी खाई में गिरा, दो की मौत, मरने वालों में एक फेमस यूट्यूबर के मां भी शामिल

Send Push
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर घाट में पलट गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे में एक फेमस यूट्यूबर के मां की भी मौत हो गई है।



फिलहाल पुलिस मामले पर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। दरअसल, जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसमनिया पहाड़ के महाराजपुर घाट में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गया है। ऑटो सवार सभी लोग कर्मदेश्वरनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।



खाई में जा गिरा श्रद्धालुओं से भरा ऑटो

घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। कृपालपुर और धवारी से कुछ श्रद्धालु ऑटो में सवार होकर कर्मदेश्वरनाथ धाम दर्शन करने गए थे। वापसी में महाराजपुर घाट के मोड़ पर ड्राइवर ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे खाई में जा गिरा है।



मशहूर यूटूबर की मां भी मृतकों में शामिल

हादसे में कृपालपुर निवासी 48 वर्षीय शतरुपा केवट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह सतना जिले के रहने वाले एक फेमस यूट्यूबर की मां बताई जा रही हैं। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल धवारी निवासी 55 वर्षीय संतोष मल्लाह ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।



घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी

हादसे की सूचना मिलते ही परसमनिया चौकी प्रभारी रामावतार सिंह पटेल और पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सभी घायल कृपालपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर लगते ही सतना सांसद गणेश सिंह और नागौद विधायक नागेंद्र सिंह सोशल मीडिया में पोस्ट कर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Loving Newspoint? Download the app now