बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की नातिन रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन जब भी कभी मुंबई की सड़कों पर होती हैं, कैमरे में उनकी खूबसूरत झलकियां खूब कैप्चर हो ही जाती हैं। नाओमिका हर बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं हैं। हाल ही में अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ वो नजर आई थीं और सभी का ध्यान आकर्षित किया था। वहीं अब एक बार फिर से वो बुधवार दोपहर को मुंबई की सड़कों पर अचानक दिखीं। नाओमिला डेनिम और शर्ट में बेहद सिंपल और खूबसूरत दिख रही थीं। नाओमिका पपाराज़ी के कैमरे में एक बिल्डिंग में अंदर जाती दिखीं। सामने कैमरों को देखकर नाओमिका तेज कदम बढ़ाते हुए सामने से उस बिल्डिंग के अंदर निकल गईं। इस दौरान पपाराजी के कैमरे की तरफ वो मुस्कुराती नजर आईं। नाओमिका की खूबसूरती के कायल होते दिख रहे हैं लोगइस वीडियो को देखकर लोग एक बार फिर से नाओमिका की खूबसूरती के कायल होते दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा है- ये बॉलीवुड के सारी स्टार किड्स से बेहतर दिखती हैं, इन्हें फिल्मों में आना चाहिए। लोगों का कहना है- राजेश खन्ना के एक्टिंग के करियर को शायद नाओमिका ही उस मुकाम पर ले जा सकती हैं। वहीं एक ने कहा- ये होनेवाली स्टार हैं। कौन हैं नाओमिका सरन?साल 2004 में जन्मी नाओमिका ट्विंकल खन्ना की भतीजी और आरव और नितारा कुमार की चचेरी बहन हैं। नाओमिका ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई गुरुग्राम, हरियाणा से पूरी की और मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की। इन दिनों वो लंदन में पढ़ाई में व्यस्त हैं। नाओमिका ने हाल ही में मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के एक इवेंट में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जहां वह अपनी दादी डिंपल कपाड़िया के साथ थीं। लोग उनकी तुलना नाना राजेश खन्ना से करने लगेकॉन्फिडेंस और ग्लैमर से भरपूर नाओमिका के आत्मविश्वास को देखकर लोग उनकी तुलना नाना राजेश खन्ना से करने लगे। डिंपल कपाड़िया ने यहां भी नाओमिका को पपाराज़ी के लिए अकेले पोज देने के लिए कहा था। नाओमिकी अगस्त्य नंदा के साथ एक फ़िल्म की तैयारी कर रही हैं?फिल्मी परिवार से होने के नाते और इन दिनों अक्सर इवेंट में उनका यूं दिखना अब इन अटकलों को हवा दे रहा है कि नाओमिका फिल्म में आ सकती हैं। हालांकि फिल्मों में एंट्री करने को लेकर उनके या परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। हालांकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि नाओमिका अगस्त्य नंदा के साथ एक फ़िल्म की तैयारी कर रही हैं।
You may also like
अटारी बॉर्डर देखने पहुंचे पर्यटकों ने कहा- मोदी सरकार का फैसला सही
पहलगाम हमले में मारे गए एकमात्र कश्मीरी आदिल के परिवार की क्या है मांग
Gold price today: सोने के दाम में आई गिरावट, जानिए अपने शहर का आज का भाव
अडानी, अंबानी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ आगे निकले एयरटेल वाले सुनील मित्तल, इस इंडियन अरबपति ने यहां मारी बाजी
पहलगाम हमले को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की पोस्ट ने मचाई हलचल