दरअसल, पाकिस्तान की आलिया भट्ट के नाम से फेमस हुईं हानिया की साड़ी में तस्वीरें सामने आई हैं। जिसे पहन वह एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आईं, तो उनकी साड़ी पर ही दो देशों के बीच बहस होने लगीं। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ ishrat_zaheen)
क्यों साड़ी में दिखीं हानिया?
वैसे तो हानिया अक्सर ही पाकिस्तानी सूट या फिर जींस और ड्रेसेस में नजर आती हैं, लेकिन यहां वह एक ऐड शूट के लिए साड़ी पहनकर तैयार हुईं। जिसके बारे में डीटेल्स देते हुए उनके साथ नजर आ रही हसीना ने बताया का उन्होंने जामदानी साड़ी पहनी है। जिसे ओपन पल्लू के साथ ड्रैप करके एक्ट्रेस काले घने बालों के साथ ही यहां अपनी खूबसूरती दिखा गईं।
फ्लोरल पैटर्न से सजी साड़ी
इस साड़ी को बेज और गोल्ड टोन में रखते हुए बॉर्डर को सी ग्रीन रखा। जहां पूरी साड़ी को पिंक, वाइट, ब्लू और गोल्डन कलर से खूबसूरत फ्लोरलते हुए बॉर्डर को सी ग्रीन रखा। जहां पैटर्न बनाकर सजाया गया। जिसमें सुनहरे फूलों और जिगजैग लाइनों की चमक अलग ही दिखी। जिसे हसीना ने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना। लेकिन, यहां उनके साड़ी में देसी लुक को छोड़ साड़ी की ओरिजन पर चर्चा शुरू हो गई।
जूलरी को रखा मिनिमल

हानिया की साड़ी को जहां फ्लोरल पैटर्न से हैवी लुक दिया है, तो उन्होंने जूलरी के मामले में कुछ एक्स्ट्रा न करते हुए सबकुछ सटल रखा। जहां वह बस झुमके और गोल्डन चूड़ियां पहने नजर आईं, तो अपने काले बालों को वैवी टच के साथ ओपन रखा। जहां उनका गुलाबी बिंदी लगाने वाले अंदाज लुक की हाइलाइट बन गया। लेकिन, फिर भी लोग हानिया के लुक की तारीफ छोड़, साड़ी को लेकर ही तू-तू मैं- मैं करने लगे।
क्या है बवाल की वजह ?
दरअसल, हानिया जामदानी साड़ी पहने हुए हैं। जिसमें उन्हें देख बांग्लादेशी फैंस खुश हो रहे हैं कि हानिया उनके देश में बनने वाली जामदानी की खूबसूरती दिखा गईं, तो भारतीय लोगों का कहना है कि साड़ी उनकी है। बस फिर क्या था, इसी को लेकर फैंस आपस में भिड़ गए और हानिया का स्टाइल धरा का धरा रह गया।
जरा जामदानी साड़ी के बारे भी जानिए
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जामदानी साड़ी की उत्पत्ति ढाका, बांग्लादेश में हुई थी। जिसे ढाकाई जामदानी के नाम से भी जाना जाता है। ये साड़ी लाइट वेट होती है, जिसे आमतौर पर मलमल या सूती कपड़े से बनाया जाता है। वहीं, बांग्लादेश के अलावा साड़ी बनाने की यह परंपरा आज के समय में पश्चिम बंगाल में भी जारी है। बांग्लादेश 2016 में जामदानी के लिए जियो जॉग्रिफिकल टैगिंग में भी शामिल हो चुका है।
कमेंट सेक्शन में चल रही साड़ी को लेकर लड़ाई
हानिया का साड़ी लुक देख एक ने लिखा, 'साड़ी पहनना भारतीय संस्कृति है। मुझे अपने भगवान दिखाओ, जो सेम ऐसे लुक में दिखे', तो दूसरा बोला, 'पहली हिंदू देवी साड़ी और बिंदी में नजर आती थीं, बांग्लादेश का साड़ी से कोई लेना- देना नहीं हैं। क्योंकि ये इस्लामिक देश हैं'। वहीं, एक ने पूछ लिया, 'तुम हिंदू हो गई हानिया बाजी।'
इसके अलावा एक ने लिखा, 'सब कह रहे हैं कि साड़ी इंडियन है। लेकिन क्या आप जामदानी साड़ी के बारे में जानते हैं। यहां वह उसी में नजर आ रही हैं'। ऐसे ही एक ने जब हानिया को इंडियन कल्चर प्रमोट करने पर शुक्रिया कहा, तो दूजे ने कमेंट किया, 'इंडिया कल्चर? ये हमारा बंगाली कल्चर है।'
You may also like
विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में झारखंड प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
Asia Cup 2025: निसंका ने दिखाई तगड़ी लड़ाई, लेकिन सुपर ओवर में पहली गेंद पर भारत ने किया मुकाबला अपने नाम
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन दिन पहले महिला के साथ की थी लूट
एशिया कप : सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, पहली ही गेंद हासिल की जीत
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की लिपस्टिक पर की चर्चा, ट्रोलिंग का सामना