अगली ख़बर
Newszop

ये हवा पचा पाना मुश्किल, गोवा के गांव में... दिग्गज क्रिकेटर ने दिल्ली के प्रदूषण पर क्या कह दिया

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के चलते बिगड़ते हालातों पर दक्षिण अफ्रीका के मशहूर क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) के कमेंट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की हवा को पचा पाना बेहद मुश्किल है। क्रिकेटर ने गोवा की हवा से दिल्ली की हवा की तुलना भी की है।

जोंटी रोड्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा है कि रांची जाते समय वह दिल्ली से गुजरे। हमेशा की तरह, यहां की घटिया क्वालिटी की हवा पचा पाना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि वह दक्षिण गोवा के एक छोटे से मछली पकड़ने वाले गांव में रहते हैं और वह खुद के लिए खुशनसीब महसूस कर रहे हैं।

गिर रहा तापमान, बढ़ रहा प्रदूषणबता दें कि सोमवार (10 नवंबर) को भी दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही, तापमान गिरकर 11.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और शहर का AQI बेहद खराब श्रेणी में बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 6:05 बजे के आंकड़ों के मुताबिक समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 रहा। दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक बवाना में सबसे खराब एक्यूआई 412 दर्ज किया गया, उसके बाद वजीरपुर (397), जहांगीरपुरी (394) और नेहरू नगर (386) रहा।


तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण का स्तरदरअसल, राजधानी में लगातार चार दिनों से वायु गुणवत्ता बिगड़ रही है और यह 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंच गई है। एक दिन पहले यानी 9 नवंबर को औसत AQI 370 दर्ज किया गया है, जो 30 अक्टूबर के बाद इस मौसम का दूसरा सबसे ज्यादा AQI था। सुबह के समय जहां प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा, वहीं बाद में तेज हवाओं ने थोड़ी राहत दी। 9 नवंबर की सुबह 8 बजे AQI 391 और 11 बजे 389 दर्ज किया गया, जो शाम 4 बजे तक थोड़ा सुधर गया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें