Next Story
Newszop

गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट तो बन रहा है एकदम टॉप का, अब यहां से एक नहीं 3 शहरों के लिए उड़ान भरेंगी फ्लाइट

Send Push
गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट खुलने के बाद लोगों में एक अलग ही खुशी की लहर है, हर कोई अब राहत महसूस कर रहा है। क्योंकि इससे पहले अभी तक सभी दिल्ली एयरपोर्ट जाते थे, जहां जाने में ही 2 घंटे लग जाया करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा, गाजियाबाद और इसके आसपास के लोग दिल्ली जाने के बजाए हिंडन एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट पकड़ रहे हैं। हालांकि अभी हवाई अड्डे को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में अभी यहां से कुछ ही शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हुई हैं।

बता दें, 1 मई से 3 और शहर जुड़ चुके हैं, जिनमें जयपुर, वाराणसी और पटना शामिल है। यहां के लिए भी जल्द ही हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी। एअर इंडिया एक्सप्रेस को इसकी अनुमति मिलने के बाद कंपनी अब इन शहरों के लिए भी उड़ान शुरू कर देगी। बता दें, इन शहरों के लिए उड़ान शुरू होने के साथ ही अब हिंडन एयरपोर्ट से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या 15 हो जाएगी। (photo credit: ANI)
पहले से ही 12 शहरों के लिए जा रही हैं फ्लाइट image

हिंडन एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना का है, जहां छोटे विमानों की घरेलू उड़ानें शुरू की गई हैं। पीएम मोदी सरकार की 'उड़ान' योजना के तहत वायुसेना की अनुमति से यहां सी छोटे शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू कराई गई हैं। इसके तहत अभी हिंडन एयरपोर्ट से 12 शहरों के लिए विमान उड़ान भर रहे हैं। इनमें 7 शहरों के लिए कॉमर्शियल उड़ान मार्च में ही शुरू कर दी गई थी, जबकि 5 शहरों के लिए उससे पहले उड़ान भर रही थी। अब वाराणसी, जयपुर और पटना का नाम भी इस लिस्ट में 1 मई से शामिल हो चुका है।


क्या रहेगी तीनों शहरों के विमान की टाइमिंग image
  • जयपुर के लिए 1 मई से सुबह 7.30 बजे विमान उड़ान भरेगा फिर सुबह 8.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा
  • ये विमान सुबह 9.25 बजे वापस जयपुर से वापस से उड़ान भरेगा और फिर 10.35 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगा।
  • वाराणसी से सुबह 11.05 बजे विमान उड़कर सुबह 11.40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड होगा। इसके बाद दोपहर 1.35 बजे यह विमान वापस से उड़ान भरेगा और दोपहर दोपहर 3.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
  • पटना से सुबह विमान 11.50 बजे उड़ेगा और दोपहर 1.40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। हिंडन से वापस यही विमान दोपहर 2.25 बजे उड़ान भरेगा और शाम को 4.10 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। ​

वंदे भारत से भी कम रहेगा किराया image

हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होने वाले हवाई सफर से जुड़ी मजे की बात ये है, इसका किराया वंदे भारत से भी कम रहेगा। वहीं हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरकर आप करीबन 1 घंटे में जयपुर, पटना या वाराणसी में उतर जाएंगे। वहीं इस सफर का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियर ट्रेन से भी कम रहेगा। वाराणसी के लिए 3400 रुपए, पटना के लिए 4,000 रुपए और जयपुर के लिए 2100 रुपए शुरूआती टिकट रहेगी।


हिंडन से इन शहरों के लिए पहले से है उड़ान image

हिंडन एयरपोर्ट से पहले मुंबई, गोवा, कोलकाता, जम्मू, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चेन्नई, बठिंडा, लुधियाना, किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर फ्लाइट्स चल रही हैं। जम्मू जाने वाली फ्लाइट पिछले एक हफ्ते से कुछ तकनीकी समस्या की वजह से नहीं चल रही हैं। जल्द ही यहां से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और पुणे के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now