'बिग बॉस 19' में अब तक गौरव खन्ना को निडर होकर अपने व्यू पॉइंट्स रखते और स्टैंड लेते दिखाया गया है। बहुत ही कम हुआ है, जब वह किसी से बुरी तरह लड़े हों, पर अब कैप्टेंसी टास्क के दौरान उनका ऐसा बेखौफ चेहरा देखने को मिलने वाला है, जिससे सब हैरान रह जाएंगे। कैप्टेंसी टास्क के दौरान फरहाना और तान्या की हरकत ने गौरव खन्ना को गुस्सा दिला दिया।
फरहाना ने उनकी पहचान और करियर पर सवाल उठाए, तो गौरव पीछे नहीं रहे और करारा जवाब दिया। गौरव ने फरहाना को ललकारते हुए कहा कि वह टीवी के और बिग बॉस के सुपरस्टार हैं। वह इस शो में रहेंगे। मेकर्स ने 6 नवंबर के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।
कैप्टेंसी टास्क में फरहाना की मृदुल और गौरव संग लड़ाई
'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गार्डन एरिया में गिटार की शेप का डांस फ्लोर का सेटअप लगाया जाता है, जिसमें लाइट वाले स्क्वेयर बॉक्स बने हैं। बिग बॉस ऐलान करते हैं कि गिटार का डांस फ्लोर आज घर में कैप्टेंसी के तार छेड़ेगा। इसके बाद टास्क शुरू होता है, तो फरहाना की मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना के साथ तगड़ी लड़ाई हो जाती है। दोनों टास्क के दौरान एक ही बॉक्स पर खड़े हो जाते हैं और बाहर हो जाते हैं। इसके बाद तगड़ी लड़ाई होती है। टास्क के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क म्यूजिकल चेयर की तर्ज पर रखा गया। इसमें कंटेस्टेंट्स को म्यूजिक बजने तक स्क्वेयर ब्लॉक पर चलना होगा और डांस करना होगा। जैसे ही म्यूजिक बंद हुआ और अगर किसी स्क्वेयर ब्लॉक पर दो कंटेस्टेंट्स हुए, तो वो कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो जाएंगे।
फरहाना ने मृदुल को दिया धक्का, गौरव पर कसा तंज
इस टास्क में पहले तो फरहाना ने मृदुल को धक्का दिया और उनकी बहस हो गई। इसके बाद वह और तान्या मित्तल दोनों गौरव खन्ना से भिड़ गईं और उनके कैप्टेंसी टास्क से बाहर होने पर मजाक उड़ाने लगीं। फरहाना फिर बोलती हैं, 'जीके (गौरव खन्ना) के स्टैंडर्ड भी गिर गए हैं, इसलिए ऐसा बोल रहा है कि हां अच्छा बोल रहा है। वह गौरव पर खूब फब्तियां कसती हैं, जिससे वह भड़क जाते हैं और तगड़ा जवाब देते हैं।
फरहाना पर भड़के गौरव- यहीं शो में रहूंगा, हूं मैं सुपरस्टार यहां का
गौरव ने चिल्लाकर कहा, 'वो जितनी भी ताली बजाएं मैं इस शो में रहूंगा। जीके यहीं रहेगा और तू भी देखे।' फरहाना बोलीं, 'कौन हो आप?' गौरव बोले, 'पावर और टेलीविजन दिखाऊंगा।' तब फरहाना मजाक उड़ाते हुए बोलीं, 'टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया यार।' गौरव फिर चिल्लाए, 'मैं हूं सुपरस्टार टीवी का, यहां का। फिनाले में खड़ी होकर ताली बजाएगी मेरे लिए, देखना। तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी, मेरे।'
तान्या, अशनूर, गौरव, मालती सब रेस से बाहर, अमल बने नए कैप्टन
कैप्टेंसी टास्क में पहले राउंड में तान्या मित्तल और शहबाज बाहर हो जाते हैं। इसके बाद शहबाज को टास्क का संचालक बनाया जाता है। लेकिन उनके एक फैसले के कारण गौरव खन्ना कैप्टेंसी रेस से बाहर हो जाते हैं। इसी पर तान्या, फरहाना से कहती हैं कि जीके के साथ गलत किया शहबाज ने। फिर वह और नीलम मजाक उड़ाते हुए डांस करती हैं कि जीके क्या करेगा? जीके क्या करेगा? इसी के बाद सारा बवाल शुरू हो जाएगा। वैसे घर के नए कैप्टन अमल मलिक बन चुके हैं।
'वीकेंड का वार' में किसकी लगेगी क्लास? फरहाना और कुनिका पर गिरेगा बम?
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते बहुत सारी चीजें ऐसी हुई हैं, जो दर्शकों को भी नगवार गुजरी होंगी। नॉमिनेशन टास्क के दौरान जहां कुनिका ने अभिषेक को एज शेम किया, श्राप दिया और उनकी मम्मी को घसीटा, वहीं फरहाना ने भी मृदुल और गौरव को काफी कुछ कहा। और अब कैप्टेंसी टास्क के दौरान मची भसड़ में भी फरहाना ने हद पार कर दी। देखना होगा कि 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान किसी तारीफ करेंगे और किसको फटकार लगाएंगे।
फरहाना ने उनकी पहचान और करियर पर सवाल उठाए, तो गौरव पीछे नहीं रहे और करारा जवाब दिया। गौरव ने फरहाना को ललकारते हुए कहा कि वह टीवी के और बिग बॉस के सुपरस्टार हैं। वह इस शो में रहेंगे। मेकर्स ने 6 नवंबर के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।
कैप्टेंसी टास्क में फरहाना की मृदुल और गौरव संग लड़ाई
'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गार्डन एरिया में गिटार की शेप का डांस फ्लोर का सेटअप लगाया जाता है, जिसमें लाइट वाले स्क्वेयर बॉक्स बने हैं। बिग बॉस ऐलान करते हैं कि गिटार का डांस फ्लोर आज घर में कैप्टेंसी के तार छेड़ेगा। इसके बाद टास्क शुरू होता है, तो फरहाना की मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना के साथ तगड़ी लड़ाई हो जाती है। दोनों टास्क के दौरान एक ही बॉक्स पर खड़े हो जाते हैं और बाहर हो जाते हैं। इसके बाद तगड़ी लड़ाई होती है। टास्क के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क म्यूजिकल चेयर की तर्ज पर रखा गया। इसमें कंटेस्टेंट्स को म्यूजिक बजने तक स्क्वेयर ब्लॉक पर चलना होगा और डांस करना होगा। जैसे ही म्यूजिक बंद हुआ और अगर किसी स्क्वेयर ब्लॉक पर दो कंटेस्टेंट्स हुए, तो वो कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो जाएंगे।
Gaurav ne dikhaya apna fiery side. Farrhana ke saath takraav ne badha diya ghar ka tension! 😥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 5, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/1B6plh2VPZ
फरहाना ने मृदुल को दिया धक्का, गौरव पर कसा तंज
इस टास्क में पहले तो फरहाना ने मृदुल को धक्का दिया और उनकी बहस हो गई। इसके बाद वह और तान्या मित्तल दोनों गौरव खन्ना से भिड़ गईं और उनके कैप्टेंसी टास्क से बाहर होने पर मजाक उड़ाने लगीं। फरहाना फिर बोलती हैं, 'जीके (गौरव खन्ना) के स्टैंडर्ड भी गिर गए हैं, इसलिए ऐसा बोल रहा है कि हां अच्छा बोल रहा है। वह गौरव पर खूब फब्तियां कसती हैं, जिससे वह भड़क जाते हैं और तगड़ा जवाब देते हैं।
फरहाना पर भड़के गौरव- यहीं शो में रहूंगा, हूं मैं सुपरस्टार यहां का
गौरव ने चिल्लाकर कहा, 'वो जितनी भी ताली बजाएं मैं इस शो में रहूंगा। जीके यहीं रहेगा और तू भी देखे।' फरहाना बोलीं, 'कौन हो आप?' गौरव बोले, 'पावर और टेलीविजन दिखाऊंगा।' तब फरहाना मजाक उड़ाते हुए बोलीं, 'टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया यार।' गौरव फिर चिल्लाए, 'मैं हूं सुपरस्टार टीवी का, यहां का। फिनाले में खड़ी होकर ताली बजाएगी मेरे लिए, देखना। तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी, मेरे।'
तान्या, अशनूर, गौरव, मालती सब रेस से बाहर, अमल बने नए कैप्टन
कैप्टेंसी टास्क में पहले राउंड में तान्या मित्तल और शहबाज बाहर हो जाते हैं। इसके बाद शहबाज को टास्क का संचालक बनाया जाता है। लेकिन उनके एक फैसले के कारण गौरव खन्ना कैप्टेंसी रेस से बाहर हो जाते हैं। इसी पर तान्या, फरहाना से कहती हैं कि जीके के साथ गलत किया शहबाज ने। फिर वह और नीलम मजाक उड़ाते हुए डांस करती हैं कि जीके क्या करेगा? जीके क्या करेगा? इसी के बाद सारा बवाल शुरू हो जाएगा। वैसे घर के नए कैप्टन अमल मलिक बन चुके हैं।
'वीकेंड का वार' में किसकी लगेगी क्लास? फरहाना और कुनिका पर गिरेगा बम?
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते बहुत सारी चीजें ऐसी हुई हैं, जो दर्शकों को भी नगवार गुजरी होंगी। नॉमिनेशन टास्क के दौरान जहां कुनिका ने अभिषेक को एज शेम किया, श्राप दिया और उनकी मम्मी को घसीटा, वहीं फरहाना ने भी मृदुल और गौरव को काफी कुछ कहा। और अब कैप्टेंसी टास्क के दौरान मची भसड़ में भी फरहाना ने हद पार कर दी। देखना होगा कि 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान किसी तारीफ करेंगे और किसको फटकार लगाएंगे।
You may also like

ये कैसा अजीब संयोग, जिस संजीव कुमार के लिए धड़कता था सुलक्षणा पंडित का दिल, उनकी डेथ एनिवर्सरी पर ही हुआ निधन

भाजपा का केजरीवाल पर तीखा हमला: 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' को बताया 'स्कूल ऑफ छलावा'

एसआईआर का उद्देश्य हैं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना : शुभ्रा सक्सेना

भोपालः राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार से

'तुम हमारे घर में घुसे हो, हम तुम्हारी कोतवाली में घुसेंगे', फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद पर भड़के वीरेंद्र पांडे




