रिएलिटी शो स्टार उर्फी जावेद हमेशा से ही फिलर्स और बोटॉक्स करवाने के बारे में खुलकर बोलती रही हैं। इस ईमानदारी के लिए उनकी खूब तारीफ भी होती है, क्योंकि फिल्म जगत में इस बारे में बात करने में सिलेब्स झिझकते हैं। खैर। उर्फी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इसमें वो 9 साल बाद अपने लिप फिलर्स हटवाती दिख रही हैं। लेकिन इस प्रोसेस के दौरान उनके होठों का हाल बहुत बुरा हो जाता है। उनके सूजे हुए होंठ देखकर फैंस हैरान हैं। पर उन्होंने अपना लिप फिलर क्यों हटवाया है, आइये जानते हैं।
उर्फी जावेद ने बीते रविवार (20 जुलाई) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को हटाने (घुलवाने) का फैसला किया, क्योंकि वे हमेशा से गलत जगह पर थे। मैं उन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन नैचुरली। मैं फिलर्स को बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं। डिसॉल्व करना दर्दनाक है।'
उर्फी जावेद का फिलर्स हटवाने वाला वीडियो
इसके बाद उर्फी ने अपने फैंस को नसीहत देते हुए कहा, 'ये बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए एक अच्छे डॉक्टर के पास जाएं। फैंसी क्लीनिक वाले ये सभी डॉक्टर कुछ नहीं जानते।'
उर्फी के पोस्ट पर ऐसा है रिएक्शन
उर्फी ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने लिखा, 'आउच'। तो उर्फी की बहन उरुषा ने लिखा, 'उम्मम्म।' एक फैन ने कहा, 'ये सब दिखाने के लिए जिगरा चाहिए।' एक फैन ने तो रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो अब कोई फिलर्स ना करवाएं। वो लिखते हैं, 'प्लीज उर्फी कोई फिलर्स मत करवाना। आप ऐसे ही खूबसूरत हैं।'
एक हफ्ते में फिलर्स लगवाएंगी उर्फी
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने होठों के फिलर्स हटाने की जानकारी फैंस को दी थी। उन्होंने लिखा था, 'अपने फिलर्स हटाते हुए मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैंने 18 साल की उम्र में इन्हें लगवाया है और मैंने खुद को कभी बिना पाउट के नहीं देखा। हालांकि, मैं एक हफ्ते में इन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन इस बार ज्यादा हल्के तरीके से।'
फिलर्स के बाद ऐसा दिखता था चेहरा
2023 में उर्फी ने कई फोटोज शेयर किए थे, जिसमें फैंस को एक झलक मिली थी कि 2016 और 2017 के बीच फिलर्स करवाने के बाद उनका चेहरा कैसा दिखता था।
उर्फी जावेद ने बीते रविवार (20 जुलाई) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को हटाने (घुलवाने) का फैसला किया, क्योंकि वे हमेशा से गलत जगह पर थे। मैं उन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन नैचुरली। मैं फिलर्स को बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं। डिसॉल्व करना दर्दनाक है।'
उर्फी जावेद का फिलर्स हटवाने वाला वीडियो
इसके बाद उर्फी ने अपने फैंस को नसीहत देते हुए कहा, 'ये बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए एक अच्छे डॉक्टर के पास जाएं। फैंसी क्लीनिक वाले ये सभी डॉक्टर कुछ नहीं जानते।'
उर्फी के पोस्ट पर ऐसा है रिएक्शन
उर्फी ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने लिखा, 'आउच'। तो उर्फी की बहन उरुषा ने लिखा, 'उम्मम्म।' एक फैन ने कहा, 'ये सब दिखाने के लिए जिगरा चाहिए।' एक फैन ने तो रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो अब कोई फिलर्स ना करवाएं। वो लिखते हैं, 'प्लीज उर्फी कोई फिलर्स मत करवाना। आप ऐसे ही खूबसूरत हैं।'
एक हफ्ते में फिलर्स लगवाएंगी उर्फी

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने होठों के फिलर्स हटाने की जानकारी फैंस को दी थी। उन्होंने लिखा था, 'अपने फिलर्स हटाते हुए मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैंने 18 साल की उम्र में इन्हें लगवाया है और मैंने खुद को कभी बिना पाउट के नहीं देखा। हालांकि, मैं एक हफ्ते में इन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन इस बार ज्यादा हल्के तरीके से।'
फिलर्स के बाद ऐसा दिखता था चेहरा
2023 में उर्फी ने कई फोटोज शेयर किए थे, जिसमें फैंस को एक झलक मिली थी कि 2016 और 2017 के बीच फिलर्स करवाने के बाद उनका चेहरा कैसा दिखता था।
You may also like
यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक
आंगनबाड़ी के बच्चों के यूनिफॉर्म सिलेंगी जीविका दीदियां, सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
रुपौली में तेजी से फैला बाढ़ का पानी, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
जेनरेटर में गमछा फंसने से युवक की मौत
संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, तटबंधों की नियमित निगरानी का निर्देश