अगली ख़बर
Newszop

पहले बल्लेबाजी में धोया, फिर गेंदबाजी में तोड़ा... 5 तस्वीरों में देखें भारत-पाक के मैच की कहानी

Send Push
कोलंबो: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप में 88 रन से हरा दिया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 248 रन का टारगेट दिया था। पाकिस्तान हालांकि सिर्फ 159 रन पर ऑल आउट हो गई। आइये, आपको बताते हैं 5 तस्वीरों में मैच की कहानी
हरलीन देओल ने बनाए भारत के लिए सर्वाधिक रन image

भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हरलीन देओल ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था।


जेमिमा रोड्रिग्स ने मिडल ऑर्डर में बनाए अहम रन image

जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए मिडल ऑर्डर में अहम रन बनाए। उन्होंने 32 रन की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा (25 रन) और स्नेह राणा (20 रन) ने भी छोटी मगर अच्छी पारियां खेली।


ऋचा घोष ने शानदार अंदाज में पारी का किया अंत image

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अंत में तेज गति से रन बनाए और शानदार अंदाज में भारतीय पारी को खत्म किया। 20 गेंद में घोष ने नाबाद 35 रन बनाए। ऋचा ने 3 चौके और 2 छक्के अपनी पारी में लगाए और भारत का स्कोर 247 रन तक 50 ओवर में पहुंचाया।


मुनीबा अली के रन आउट पर विवाद image

पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के रन आउट पर काफी विवाद हुआ। मुनीबा 12 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हो गई। दरअसल, मुनीबा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी। इसके बाद गेंद पीछे गई और दीप्ति शर्मा ने स्टंप्स पर थ्रो कर दिया। दीप्ति के थ्रो से पहले मुनीबा ने बैट क्रीज में रखकर उठा लिया था। जब गेंद स्टंप्स पर लगी तो मुनीबा अली का बल्ला हवा में था और उनको आउट करार दिया गया।


क्रांति गौड़-दीप्ति शर्मा ने लिए 3-3 विकेट image

पाकिस्तान की टीम 159 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की महिला टीम को ऑल आउट करने में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट स्नेह राणा ने भी लिए।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें