गुवाहाटी: महिला विश्व कप 2025 में बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर बांग्लादेश की टीम एक समय इंग्लैंड पर पूरी तरह हावी थी। उसकी जीत पक्की दिख रही थी लेकिन टीम अंत में हार गई। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 178 रनों पर ऑलआउट हो गई। 30वें ओवर में इंग्लैंड ने 103 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से टीम ने मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया।
नाइट और डीन ने 79 रन जोड़े
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर एमी जोंस सिर्फ एक रन बनाकर मरुफा अख्तर का शिकार हो गईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। तीसरे विकेट के लिए हीथर नाइट और नैट सिवर ब्रंट ने 40 रन जोड़े। 41 गेंद पर 32 रन बनाकर कप्तान ब्रंट फाहिमा खातून का शिकार बनीं। इसके बाद खातून का जादू चल गया। उन्होंने सोफी डंकले को खाता नहीं खोलने दिया तो इमा लंब एक रन बनाकर आउट हो गईं। 78 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में थी।
एलेक्स कैप्सी 20 रन बनाकर आउट हुईं तो इंग्लैंड सिर्फ 103 रनों तक पहुंचा था। यहां से टीम की जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन एक छोर पर टिकीं हीथर नाइट को चार्ली डीन का साथ मिला। नाइट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 100 गेंदों पर नाइट और डीन के बीच 79 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और इंग्लैंड को जीत मिली। प्लेयर ऑफ द मैच हीथर नाइट ने 111 गेंद पर नाबाद 79 रन बनाए। डीन ने 56 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए फाहिमा खातून ने 10 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए।
9वें नंबर की राबिया ने 178 तक पहुंचाया
बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तारी ने 108 गेंद में 60 और राबिया खान ने नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 43 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये एक्सेलेटन ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके। इंग्लैंड के गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर चार्लोट डीन ने दस ओवर में 28 रन देकर दो और एलिस कैप्सी ने आठ ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाये। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही और लॉरेन बेल के ओवर में शरमीन अख्तर ने 14 रन बनाये।
बायें हाथ की स्पिनर लिंसे स्मिथ ने हालांकि शरमीन और रूबिया हैदर को खुलकर खेलने नहीं दिया। स्मिथ ने एक छोर से अच्छी गेंदबाजी जारी रखी। बेल ने तीसरे ओवर में हैदर को आउट करके बांग्लादेश को पहला झटका दिया । हैदर ने हवा में शॉट खेल दिया और सोफिया डंकली ने शानदार कैच लपका।
नाइट और डीन ने 79 रन जोड़े
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर एमी जोंस सिर्फ एक रन बनाकर मरुफा अख्तर का शिकार हो गईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। तीसरे विकेट के लिए हीथर नाइट और नैट सिवर ब्रंट ने 40 रन जोड़े। 41 गेंद पर 32 रन बनाकर कप्तान ब्रंट फाहिमा खातून का शिकार बनीं। इसके बाद खातून का जादू चल गया। उन्होंने सोफी डंकले को खाता नहीं खोलने दिया तो इमा लंब एक रन बनाकर आउट हो गईं। 78 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में थी।
एलेक्स कैप्सी 20 रन बनाकर आउट हुईं तो इंग्लैंड सिर्फ 103 रनों तक पहुंचा था। यहां से टीम की जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन एक छोर पर टिकीं हीथर नाइट को चार्ली डीन का साथ मिला। नाइट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 100 गेंदों पर नाइट और डीन के बीच 79 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और इंग्लैंड को जीत मिली। प्लेयर ऑफ द मैच हीथर नाइट ने 111 गेंद पर नाबाद 79 रन बनाए। डीन ने 56 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए फाहिमा खातून ने 10 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए।
9वें नंबर की राबिया ने 178 तक पहुंचाया
बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तारी ने 108 गेंद में 60 और राबिया खान ने नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 43 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये एक्सेलेटन ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके। इंग्लैंड के गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर चार्लोट डीन ने दस ओवर में 28 रन देकर दो और एलिस कैप्सी ने आठ ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाये। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही और लॉरेन बेल के ओवर में शरमीन अख्तर ने 14 रन बनाये।
बायें हाथ की स्पिनर लिंसे स्मिथ ने हालांकि शरमीन और रूबिया हैदर को खुलकर खेलने नहीं दिया। स्मिथ ने एक छोर से अच्छी गेंदबाजी जारी रखी। बेल ने तीसरे ओवर में हैदर को आउट करके बांग्लादेश को पहला झटका दिया । हैदर ने हवा में शॉट खेल दिया और सोफिया डंकली ने शानदार कैच लपका।
You may also like
छात्रवृत्ति के लिए कल्याण कॉम्प्लेक्स का आठ को घेराव करेगा आजसू
खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी प्रबंधक व उसकी पत्नी के खिलाफ केस कार्यवाही पर रोक
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर पलटने से हुआ बड़ा हादसा
हाईकोर्ट भवन में बेबी फीडिंग रूम बनाने का मामला, सुनवाई 11 नवम्बर को
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास