Next Story
Newszop

सचिन को 'लप्पू' कहने वाली भाभी ने अब बेटी के जन्म पर क्या बोल दिया? Seema Haider ने छेड़ी नई जंग! Video Viral

Send Push

Seema haider News: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी जितनी फिल्मी है, उतनी ही ड्रामे से भरपूर भी। पहले पाकिस्तान से हिंदुस्तान तक की मोहब्बत, फिर शादी और अब बच्ची के जन्म के बाद वायरल 'लप्पू' वाली मिथलेश भाभी की भी एंट्री हो गई है, जिसके बाद ऐसा लग रहा कि नई जंग छिड़ने वाली है!

इस बार मैदान में खुद सीमा हैदर (Seema haider) उतरी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसमें बेटी के जन्म के बाद मिथलेश भाभी का नया बयान सुर्खियां बटोर रहा है।

'लप्पू' कहने वाली मिथलेश भाभी हो गई थी वायरल

पहले जब सीमा हैदर (Seema haider) भारत आई थीं, तब एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वो थीं मिथिलेश भाभी, जिन्होंने सचिन को "लप्पू जैसी शक्ल वाला" कह डाला था। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि "उसे बोलना भी नहीं आता।" उस वक्त भी सीमा ने चुप्पी नहीं साधी थी, और अब एक बार फिर सीमा ने मोर्चा खोल दिया है।

अब मिथलेश भाभी का नया वीडियो और नया बवाल

अब जब सीमा और सचिन की बेटी का नामकरण हो गया है और बच्ची का नाम मीरा रखा गया है, तभी भाभी जी का एक नया वीडियो सामने आ गया है। इसमें वे कहती हैं, "मैंने सचिन को लप्पू कहा था, नामर्द थोड़ी कहा था। जब मर्द-औरत साथ होंगे तो बच्चा तो होगा ही।"

बस फिर क्या था? खुद सीमा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि "इस औरत को हमसे क्या नफरत है?" लोगों ने भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए हैं, किसी ने भाभी को ट्रोल किया तो किसी ने सीमा की हिम्मत की तारीफ की।

बेटी मीरा का नामकरण भी बना इवेंट

कुछ दिन पहले ही सचिन और सीमा ने अपनी बेटी मीरा का भव्य नामकरण समारोह रखा, जिसमें पंडित जी ने विधिपूर्वक हवन कराया, और फिर सभी को भोज भी कराया गया। सचिन कुर्ते में नजर आए, जबकि सीमा ने ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में अब मिथलेश भाभी के नए बयान ने सनसनी फैला दी है।

Loving Newspoint? Download the app now