Next Story
Newszop

सालों तक महिला की बॉडी में भरती रही गैस, डॉक्टर से मांगी मदद, उधर दबाया बदन, इधर निकली हवा!

Send Push

आज के समय में लोगों में गैस की समस्या क़ाफी कॉमन हो गई है. लोगों की लाइफस्टाइल की वजह से ऐसे हालात हो गए हैं. पहले लोग जितना घी-मक्खन खाते थे, उसी के हिसाब से उनकी फिजिकल एक्टिविटी होती थी.

ऐसे में उनका खाना हजम हो जाता था. लेकिन अब लोग ज्यादातर फ़ास्टफ़ूड खाते हैं और उनकी एक्टिविटी भी कुछ ख़ास नहीं है. ऐसे में उन्हें सबसे अधिक गैस की समस्या होने लगी है. ना सिर्फ बुजुर्गों को, जिनकी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है, उन्हें ये समस्या हो रही है बल्कि युवाओं में भी ये दिक्क्त देखने को मिल रही है. बाजार में गैस की कई दवाइयां मौजूद हैं. लोग कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयां खाकर भी इस समस्या का समाधान ढूंढते हैं. लेकिन कई लोग कई उपाय के बाद भी गैस से निजात नहीं पा पाते. योगा के अलावा कई अलग-अलग तरह के एक्सरसाइज भी गैस से रिलीफ का दावा करते हैं. लेकिन कई बार कोई भी उपाय काम नहीं करता. सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो अपनी प्रॉब्लम लेकर डॉक्टर के पास गई थी. महिला की समस्या देखकर लोग भी हैरान रह गए. जहां दबाया वहां से निकली हवा
इस वीडियो में एक महिला अपनी गैस की समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंची. उसे गैस की इतनी ज्यादा समस्या हो गई कि उसकी डेली लाइफ में समस्या आने लगी. महिला मदद के लिए डॉक्टर के पास गई. डॉक्टर ने महिला की बॉडी को जगह-जगह से दबाना शुरू किया. जहां से भी डॉक्टर प्रेशर लगाता, महिला की बॉडी से गैस निकलने लगती. महिला डकार मारकर गैस को बाहर निकालने लगी.

होने लगी थी प्रचंड समस्या
महिला को सालों से गैस की समस्या थी. कुछ भी खाते ही महिला की बॉडी में गैस बनने लगती थी. डॉक्टर ने अपने एक्सपीरिएंस के आधार पर महिला की बॉडी पर जगह-जगह प्रेशर बनाया. इससे उसकी बॉडी में जमा गैस डकार बनकर बाहर निकलने लगी. डॉक्टर से मुलाक़ात के बाद महिला को थोड़ा आराम आया. गैस की इतनी प्रचंड समस्या ने लोगों को भी हैरान कर दिया.

Loving Newspoint? Download the app now