अहमदाबाद सोना-चांदी बाजार में गुरुवार को चांदी में इस साल की सबसे बड़ी 3,500 रुपए की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही चांदी पिछली तारीख को फिर 29 दिन के निचले स्तर पर बंद हुई। यह 96,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो 5 मार्च को बनाया गया था।
मार्च-अप्रैल में चांदी ने मजबूत प्रदर्शन किया और अंत में 1,000 रुपये पर बंद हुई। 28 मार्च को यह 1,01,000 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। चांदी की कीमतों में यह भारी गिरावट आज तब देखी गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। बुधवार को 99,500 रुपये पर बंद हुई चांदी गुरुवार को सीधे 96,000 रुपये तक लुढ़क गई। जबकि सोना 400 रुपए गिरकर 93,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
वैश्विक बाजार में सोना 12 डॉलर गिरकर 3,106 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जबकि चांदी 150 सेंट गिरकर 32.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। कॉमेक्स बाजार में सोना 53.20 डॉलर गिरकर 3,113 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जबकि चांदी 2.060 सेंट गिरकर 32,590 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। एमसीएक्स पर अप्रैल का सोना वायदा 1,153 रुपये घटकर 89,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। जबकि मई का चांदी वायदा 4,338 रुपये घटकर 99,415 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
The post first appeared on .
You may also like
काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार। चील-कौवों को खिलाई लाशें। क्रूरता जान खून खौल उठेगा ◦◦ ◦◦◦
IPL की वजह से इस खिलाड़ी को PCB ने किया बैन, अब एक साल तक नहीं खेल पाएगा इस लीग में
केएल राहुल ने कैसे पलट दिया मैच का पासा और वो रन आउट जिसने लगाया बेंगलुरु पर ब्रेक
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ◦◦ ◦◦◦
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ◦◦ ◦◦◦