कानपुर मेट्रो के दूसरे फेज का काम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पांच नए मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कानपुर के लोग आईआईटी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का 16 किलोमीटर का सफर मात्र 28 मिनट में तय कर सकेंगे।
28 मिनट में IIT से कानपुर सेंट्रलइस नए सेक्शन की शुरुआत से मोतीझील से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक के 7 किलोमीटर का सफर भी शुरू हो जाएगा। इस नए रूट पर चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल समेत पांच नए स्टेशन होंगे।
कानपुर का व्यस्ततम रूट होगा कवरनया मेट्रो सेक्शन शहर के व्यस्ततम इलाकों से गुजरेगा। नवीन मार्केट शहर का प्रमुख बाजार है, जबकि नयागंज शहर की सबसे बड़ी होलसेल मंडी है।
नयागंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंडनयागंज से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 5 किलोमीटर का सेक्शन पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगा। इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
मात्र 40 रुपए होगा किरायाइस 16 किलोमीटर के सफर के लिए यात्रियों को सिर्फ 40 रुपए किराया देना होगा। मेट्रो की किराया सूची इस प्रकार है:
- 1 स्टेशन तक – 10 रुपए
- 2 स्टेशन तक – 15 रुपए
- 3 से 6 स्टेशन तक – 20 रुपए
- 7 से 9 स्टेशन तक – 30 रुपए
- 10 से 13 स्टेशन तक – 40 रुपए
पहले और दूसरे फेज को मिलाकर अब कुल 13 मेट्रो स्टेशन होंगे:
IIT, कल्याणपुर, एसपीएम अस्पताल, कानपुर विश्वविद्यालय, गुरुदेव, गीता नगर, रावतपुर, एलएलआर अस्पताल, मोती झील, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल।
The post first appeared on .
You may also like
नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़खानी, मामला दर्ज
हरियाणा में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम; पति की कर दी हत्या
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के बीच अमेरिका दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
गणेशजी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं? दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी. एक दुष्ट राक्षस से है संबंध ∘∘
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ∘∘