News India Live, Digital Desk: व्हाट्सऐप पर अब प्राइवेसी को लेकर एक और बड़ा अपडेट आने वाला है. इंस्टाग्राम की तरह ही अब आप जल्द ही व्हाट्सऐप पर भी अपने स्टेटस सिर्फ गिने-चुने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे. कंपनी एक नए 'क्लोज फ्रेंड्स' (Close Friends) फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट पर और ज्यादा कंट्रोल मिलेगाअब आपको हर स्टेटस लगाने से पहले ये सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि कौन देखेगा और कौन नहीं. आप अपनी एक खास लिस्ट बना पाएंगे और कुछ पर्सनल मोमेंट्स सिर्फ उन्हीं के साथ शेयर कर सकेंगे जो आपके सबसे करीबी हैं.क्या है ये 'क्लोज फ्रेंड्स' फीचर?यह फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम के 'क्लोज फ्रेंड्स' फीचर की तरह ही काम करेगा. यूजर्स व्हाट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर अपने सबसे करीबी दोस्तों की एक खास लिस्ट बना सकेंगे. इसके बाद, जब भी आप कोई स्टेटस (फोटो, वीडियो या टेक्स्ट) लगाएंगे, तो व्हाट्सऐप आपसे पूछेगा कि आप इसे सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करना चाहते हैं या सिर्फ अपनी 'क्लोज फ्रेंड्स' लिस्ट के साथ.कैसे काम करेगा और क्या होगा खास?बनेगी खास लिस्ट: आप प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर एक 'क्लोज फ्रेंड्स' की लिस्ट बना सकते हैं.किसी को पता नहीं चलेगा: इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप किसी को अपनी लिस्ट में जोड़ेंगे या हटाएंगे, तो उस यूजर को कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. यह पूरी तरह से प्राइवेट होगा.स्टेटस दिखेगा अलग: जो स्टेटस आप अपने 'क्लोज फ्रेंड्स' के साथ शेयर करेंगे, वो सामान्य स्टेटस से अलग दिखेगा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे स्टेटस के चारों ओर एक अलग रंग का रिंग (घेरा) बना होगा, जिससे आपके दोस्तों को पता चल जाएगा कि यह एक एक्सक्लूसिव अपडेट है.प्राइवेसी पहले की तरह: बाकी स्टेटस की तरह ही, 'क्लोज फ्रेंड्स' के साथ शेयर किया गया स्टेटस भी 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगा और यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड भी होगा. इसका मतलब है कि व्हाट्सऐप या मेटा भी आपके स्टेटस को नहीं देख सकता.मौजूदा ऑप्शन से कैसे है अलग?अभी व्हाट्सऐप में स्टेटस के लिए तीन प्राइवेसी ऑप्शन मिलते हैं- 'My Contacts', 'My Contacts Except...' और 'Only Share With...' कई लोग 'Only Share With' ऑप्शन को ही क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नया फीचर इस प्रक्रिया को और आसान और व्यवस्थित बना देगा. आपको बार-बार कॉन्टैक्ट्स चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी, एक बार लिस्ट बनाइए और एक क्लिक में शेयर कीजिए.यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है और अभी डेवलपमेंट फेज में है.उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
You may also like
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में चला मच्छर रोधी अभियान
गाजियाबाद में विकास की नई इबारत, जीडीए बोर्ड बैठक में लिए गए ऐतिहासिक फैसले
गोरखा सैनिकों की वीरगाथा को संजोएगी योगी सरकार
बीमारी एवं चोट के चलते देश में हर साल 35 हजार लोग अपने आंखों की रोशनी गंवा देते हैंः एम्स
जलवायु प्रेरित बढ़ती घटनाओं के बीच कॉप30 का कार्यान्वयन जरूरी : आंद्रे अराना कोया द लागो