अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर चीन के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक वेबसाइट लॉन्च की जिसमें कोरोनावायरस महामारी के लिए चीन के वुहान स्थित लैब को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस दौरान ट्रंप प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन, पूर्व शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी एंथनी फाउची और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की भी तीखी आलोचना की।
वेबसाइट में कोविड प्रतिबंधों की भी आलोचनाट्रंप प्रशासन की इस नई वेबसाइट में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता और लॉकडाउन जैसे कोविड रोकथाम के उपायों को भी अनुचित बताया गया है।
ट्रंप का WHO और फाउची पर हमलाजनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने WHO से अमेरिका को बाहर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर एंथनी फाउची पर सुरक्षा हटाने और निजी सुरक्षा रखने का सुझाव दिया था। फाउची को महामारी के दौरान उनके नेतृत्व के चलते कई धमकियों का सामना करना पड़ा था।
CIA ने जताया था संदेहजनवरी में CIA के एक प्रवक्ता ने कहा था कि कोविड-19 प्राकृतिक न होकर लैब से निकला वायरस हो सकता है, हालांकि यह स्पष्टता के साथ नहीं कहा गया था। एजेंसी ने अपने बयान में इसे लेकर निश्चितता नहीं जताई थी।
चीन का बयानचीन ने कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच का समर्थन किया है, लेकिन उसने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है। चीन के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आरोपों में कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि कोविड-19 लैब से लीक हुआ है।
The post first appeared on .
You may also like
'वो रोमांस करने आया और लाश बन गया, बीवी के साथ बॉयफ्रेंड की भी मौत ⑅
जापान भारत को मुफ्त में देगा बुलेट ट्रेन! मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के लिए इस मॉडल पर चर्चा चल रही
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ⑅
अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत खतरे में, क्रिस वुड बोले- भारत, चीन और यूरोप जैसे देशों का करें रुख
आधी रात को घर बुलाकर समधी से संबंध बनाती थी समधन, रात भर नहीं खुलता था दरवाजा, अब साथ में हो गई फरार..