नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब भोजपुरी सिनेमा पर राज कर रही हैं। एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्में आ रही है, जिसमें में कुछ रिलीज हो चुकी है और कुछ का रिलीज होना बाकी है। फिलहाल उनकी मधुमति फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है लेकिन इसी बीच एक गाने को लेकर आम्रपाली दुबे ने फैंस को दिल से शुक्रिया किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
गाने पर लुटाया फैंस ने प्यार
आम्रपाली दुबे की फिल्म घूंघट वाली सुपरस्टार टीवी पर रिलीज हो चुकी है और उसके बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं। दो महीने पहले एक्ट्रेस की इसी फिल्म का गाना ऐ बाबू दी रिलीज हुआ था जो आम्रपाली के दिल का सबसे करीबी गाना है। उस गाने पर 5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। अब एक्ट्रेस ने गाने पर इतना प्यार लुटाने के लिए फैंस का दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- कुछ गाने दिल के बहुत करीब होते है, उनमें से एक गाना घूंघट वाली सुपरस्टार का ये गाना है, जिसे आप सब ने 5 मिलियन बार सुन लिया है, जिन्होंने नहीं सुना है,..वो जरूर सुने। इतना प्यार दिखाने के लिए शुक्रिया।
19 मिलियन पार हो चुकी है फिल्म
घूँघटवाली सुपरस्टार यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुकी है, जिसपर अभी तक 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा, राकेश बाबू, ज्योति मिश्रा संतोष श्रीवास्तव विद्या सिंह, देवेंद्र पाठक, संगीता राय ,सपना यादव , आशीष यादव शामिल हैं। फिल्म के निर्देशक इश्तियाक़ शेख बंटी हैं जबकि निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो बीऑफयू भोजपुरी पर देख सकते हैं।
The post फैंस का प्यार देख गदगद हुईं आम्रपाली दुबे, दिल से कहा शुक्रिया appeared first on News Room Post.
You may also like
आज इन 7 राशियों पर छप्परफाड़कर बरसेगी भाग्य की कृपा, 3 मिनट के वीडियो राशिफल में देखे किन्पर मेहरबान होंगे शनिदेव ?
अरावली की पहाड़ियों पर मौजूद है ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जहां रात में जाने पर लोग बन जाते हैं पत्थर! जानें किसने दिया था ये श्राप
Aaj Ka Panchang : आज है शनि देव का विशेष दिन, वायरल क्लिप में देखिये आज दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहूकाल और दिशाशूल का पूरा विवरण
मेट्रो स्टेशन जा रही महिला को बंदूक निकालकर धमकाया और फिर कर डाला ये कांड, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक कहानी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मैनपुरी में खोजी 4000 साल पुरानी सभ्यता