Next Story
Newszop

Hamas Chief Mohammed Sinwar Killed : हमास चीफ मोहम्मद सिनवार को इजरायली डिफेंस फोर्स ने कर दिया ढेर, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

Send Push

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि उनकी सेना ने हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। बेंजामिन के मुताबिक उसे 13 मई को एक हवाई हमले में ढेर कर दिया गया था। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायली डिफेंस फोर्स की यह बहुत बड़ी सफलता है। मोहम्मद सिनवार हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था। गाजा में एक अस्पताल के नीचे बनी सुरंग पर किए गए हवाई हमले में इजरायली डिफेंस फोर्स ने मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाया। इजरायल को काफी समय से मोहम्मद सिनवार की तलाश थी।

हमास की तरफ से हालांकि अभी तक मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। मोहम्मद सिनवार ने अपनी भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास का नेतृत्व संभाला था। याह्या सिनवार को इजरायल की सेना ने अक्टूबर 2024 में मार दिया था। 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों के द्वारा इजरायल पर जो बेहद खतरनाक हमला किया गया था, मोहम्मद सिनवार उस हमले का मास्टर माइंड था। उस हमले में इजरायल में लगभग 1200 लोगों की मौत हुई थी और हमास आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था।

image

इस हमले के बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में युद्ध शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक भी मारे गए हैं। मोहम्मद सिनवार की मौत के बाद अब हमास ने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है क्योंकि हमास के सभी बड़े नेताओं को इजरायली डिफेंस फोर्स एक एक कर ढेर कर चुकी है। हमास के पांच मूल ब्रिगेड कमांडरों में से अब सिर्फ गाजा सिटी ब्रिगेड कमांडर अज-अदीन-अल-हदद ही जीवित बचा हुआ है। कुछ दिनों पहले इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ था मगर वो ज्यादा दिन तक नहीं चल सका।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now