नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि उनकी सेना ने हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। बेंजामिन के मुताबिक उसे 13 मई को एक हवाई हमले में ढेर कर दिया गया था। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायली डिफेंस फोर्स की यह बहुत बड़ी सफलता है। मोहम्मद सिनवार हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था। गाजा में एक अस्पताल के नीचे बनी सुरंग पर किए गए हवाई हमले में इजरायली डिफेंस फोर्स ने मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाया। इजरायल को काफी समय से मोहम्मद सिनवार की तलाश थी।
हमास की तरफ से हालांकि अभी तक मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। मोहम्मद सिनवार ने अपनी भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास का नेतृत्व संभाला था। याह्या सिनवार को इजरायल की सेना ने अक्टूबर 2024 में मार दिया था। 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों के द्वारा इजरायल पर जो बेहद खतरनाक हमला किया गया था, मोहम्मद सिनवार उस हमले का मास्टर माइंड था। उस हमले में इजरायल में लगभग 1200 लोगों की मौत हुई थी और हमास आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था।
इस हमले के बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में युद्ध शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक भी मारे गए हैं। मोहम्मद सिनवार की मौत के बाद अब हमास ने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है क्योंकि हमास के सभी बड़े नेताओं को इजरायली डिफेंस फोर्स एक एक कर ढेर कर चुकी है। हमास के पांच मूल ब्रिगेड कमांडरों में से अब सिर्फ गाजा सिटी ब्रिगेड कमांडर अज-अदीन-अल-हदद ही जीवित बचा हुआ है। कुछ दिनों पहले इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ था मगर वो ज्यादा दिन तक नहीं चल सका।
The post appeared first on .
You may also like
सिक्किम को सौगात मिलने पर लोगों ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है कि पीएम मोदी जल्द आएंगे
रणवीर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत, भारत के लड़कों की टीम दूसरे स्थान पर पहुंची
श्रेयस अय्यर से पहले साईं सुदर्शन के चुने जाने से नाराज हैं कैफ, दिया हैरान करने वाला बयान
Viral diseases : करुणाड में कोविड-19 के मामले 100 के पार, डेंगू और चिकनगुनिया ने बढ़ाई वरिष्ठ नागरिकों की चिंता
नवी मुंबई एयरपोर्ट से पहली बार चलने वाली है एयरलाइन, पहले दिन में ही घुमा देगी 15 शहर