मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे हिंदी के विरोध और मराठी भाषा के अस्मिता के सवाल पर एक साथ आए हैं। वहीं, तमाम जगह राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं पर मराठी न बोलने वाले लोगों से मारपीट का आरोप भी लगा है। अब इस मामले में भोजपुरी एक्टर और गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी ताल ठोकी है। निरहुआ ने उद्धव और राज ठाकरे को चुनौती दी है। भोजपुरी गायक ने कहा कि वो मराठी नहीं, भोजपुरी बोलते हैं। साथ ही निरहुआ ने ये भी कहा कि वो महाराष्ट्र में ही रहेंगे।
निरहुआ ने कहा कि गरीब लोगों को क्यों निकाला जा रहा है। उन्होंने उद्धव और राज ठाकरे को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है, तो मुझे मुंबई से बाहर निकाल कर दिखाएं। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि भारत की खूबसूरती उसकी अलग-अलग भाषाओं में है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग भाषा बोलने वाले प्यार से रहते हैं। उन्होंने उद्धव और राज ठाकरे से सवाल किया कि क्या ऐसे लोग इस खूबसूरती को खत्म करना चाहते हैं? भोजपुरी एक्टर की ये चुनौती आने के बाद एमएनएस के नेता यशस्वी किलेदार ने चेतावनी दी है कि निरहुआ को अपनी चुनौती के नतीजे का पता चल जाएगा। किलेदार ने कहा कि एमएनएस के कार्यकर्ता निरहुआ को तमाचे मारेंगे।
दरअसल, सारा मामला महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी भाषा लागू करने की सरकार के पहले उठाए कदम के बाद का है। महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने त्रिभाषा फॉर्मूला के तहत स्कूलों में हिंदी लागू करने का एलान किया था। उद्धव और राज ठाकरे इसके खिलाफ मैदान में उतरे। इसके बाद फडणवीस ने एक कमेटी का गठन किया। फडणवीस ने ये कहते हुए उद्धव पर पलटवार भी किया है कि जब वो सीएम थे, तब महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में हिंदी लागू करने का कैबिनेट से फैसला कराया था। फिलहाल, महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी की जंग छिड़ी हुई है और अब भोजपुरी एक्टर और सिंगर निरहुआ और एमएनएस में भी ठन गई है। बता दें कि निरहुआ सपा के टिकट पर आजमगढ़ से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
The post Nirahua Challenge To Raj And Uddhav Thackerey: मराठी बनाम हिंदी मुद्दे पर भोजपुरी सिंगर निरहुआ भी कूदे, राज और उद्धव ठाकरे को दी चुनौती तो एमएनएस नेता ने कहा- तमाचे मारेंगे appeared first on News Room Post.
You may also like
7 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इन आदतों को अपनाकर, बुढ़ापे में कमजोर हड्डियों की समस्या को कहें अलविदा
Entertainment News- ये बॉलीवुड सेलेब्स किसी जमाने में स्कूल में थे क्लासमेट, जानिए इनके बारे में
Smartphone Tips- क्या आपका फोन चोरी हो गया हैं, अब खुद आएगा घर, जानिए इस तकनीक के बारे में
General Knowledge- क्या आप जानते है भारत का सबसे बड़ा और छोटा राज्य कोनसा हैं, आइए हम आपको बताते हैं