नई दिल्ली। चीन की सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स पर भारत ने बड़ा एक्शन लिया है। मोदी सरकार ने ग्लोबल टाइम्स के सोशल मीडिया एक्स एकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान के साथ भारत की तनातनी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ग्लोबल टाइम्स ने कई भ्रामक छपरें छापी थीं। इसके अलावा भी ग्लोबल टाइम्स अक्सर भारत के खिलाफ झूठी खबरें चलाता है जिसके बाद भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह कार्रवाई की। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों का नाम बदलने को लेकर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को दो टूक जवाब दिया है।
We have noticed that China has persisted with its vain and preposterous attempts to name places in the Indian state of Arunachal Pradesh. Consistent with our principled position, we reject such attempts categorically. Creative naming will not alter the undeniable reality that… pic.twitter.com/U1YY6bgHMY
— IANS (@ians_india) May 14, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि नाम बदलने से यह सच्चाई नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों के नाम बदलने की अपनी व्यर्थ की कोशिशें चीन जारी रखे हुए है। हमारे सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, हम इस तरह के चीनी प्रयासों को पूरी तरह से अस्वीकार करते हैं। आपको बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता रहता है। चीन का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है। अरुणाचल सीमा पर भारत और चीन के जवानों के बीच कई बार तीखी झड़प भी हो चुकी है।
चीन अरुणाचल प्रदेश को जांगनान कहता है। इससे पहले 2024 में भी चीन ने इसी प्रकार की हरकत की थी। उसने अरुणाचल प्रदेश के कई जगहों का नाम बदल दिया था और 30 नए नामों की लिस्ट जारी भी की थी। हालांकि तब भी भारत ने चीन को दो टूक शब्दों में जवाब दिया था। इसके बाद चीन और भारत के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई थी हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर सैनिकों की गश्त को लेकर समझौता हुआ जिसमें साल 2020 से पहले की स्थिति बहाल करने पर दोनों देश राजी हुए।
The post appeared first on .
You may also like
Amazon Prime Video पर सीमित विज्ञापनों की शुरुआत 2025 में
Immunity booster : सुबह खाली पेट लें हल्दी और शहद, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
Thok mahangai dar mein narmi:अप्रैल में 13 महीने के निचले स्तर पर, घटकर 0.85% हुई
2025 में भारतीय सिनेमा के शीर्ष 5 सबसे बड़े हिट फिल्में
आमिर खान की वापसी: सिताारे ज़मीन पर और खेल फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता