नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को बहुत जल्द अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा सकता है। केंद्रीय एजेंसियां हैप्पी पासिया के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं। हैप्पी पासिया पर पंजाब में कई आतंकी वारदातों और सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक कराने का आरोप है। एनआईए ने हैप्पी पासिया पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था। हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया। पासिया को इसी साल 17 अप्रैल को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। मौजूदा समय में वो आईसीई की हिरासत में है।
हैप्पी पासिया ने साल 2024 और 2025 में पंजाब के कई पुलिस स्टेशनों पर हैंड ग्रेनेड फिंकवाए थे। इन हमलों के बाद उसने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। हैप्पी पासिया को ग्रेनेड गैंगस्टर भी कहा जाता है। एफबीआई के मुताबिक हैप्पी पासिया अवैध तरीके अमेरिका में घुसा था। पुलिस से बचने के लिए वो अमेरिका में बर्नर फोन का प्रयोग कर रहा था। हालांकि पासिया से जुड़ी जानकारी पंजाब पुलिस भी केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा कर रही थी।
हैप्पी पासिया का इन आतंकी वारदातों में हाथ
– चंडीगढ़ में NRI की कोठी पर 10 सितंबर, 2024 को ग्रेनेड से हमला
– पंजाब के अजनाला थाने के बाहर 24 नवंबर, 2024 को आरडीएक्स लगवाया, हालांकि वो फटा नहीं
– गुरबख्श नगर में बंद पड़ी पुलिस चौकी पर 27 नवंबर, 2024 को ग्रेनेड अटैक
– एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में 2 दिसंबर, 2024 को ग्रेनेड हमला कराया
– मजीठा थाने में 4 दिसंबर, 2024 को ग्रेनेड अटैक कराया
– 13 दिसंबर, 2024 को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड हमला
– 19 जनवरी, 2025 को अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक पुलिस अफसर की गाड़ी को बम से उड़ाया
– अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में 6 जनवरी, 2025 को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर ग्रेनेड हमला कराया
– अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी पर 3 फरवरी, 2025 को हैंड ग्रेनेड अटैक कराया
– गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में 14 फरवरी, 2025 को पुलिसकर्मी के घर पर ग्रेनेड हमला
– अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर 15 मार्च, 2025 को ग्रेनेड फिंकवाया
The post Khalistani Terrorist Happy Passia’s Extradition To India Soon : 5 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही अमेरिका से लाया जा सकता है भारत appeared first on News Room Post.
You may also like
कराची में मछुआरों की ख़ामोश बस्ती को 'रोशनी का शहर' बनाने वाले हरचंद राय को जानिए
ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी देने का असर क्या भारत पर भी होगा?
ब्रिक्स में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, आतंकवाद और वैश्विक पाखंड के खिलाफ वैश्विक जागृति का आह्वान-गौरव गुप्ता
सीसीएल को एक करोड़ की क्षति, जेएलकेएम के दो नेताओं समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
रोटरी रामगढ़ सिटी ने किया पौधारोपण