नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा में काजल राघवानी सिनेमा का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने भोजपुरी के बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और खेसारी लाल यादव के साथ फैंस को उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा अच्छी लगती है। दोनों की फिल्में भी खूब पसंद की जाती है। एक्ट्रेस की फिल्में फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं और उनकी लेटेस्ट फिल्म यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म को टीवी पर रिलीज किया गया था लेकिन अब फैंस फिल्म का मजा फ्री में ले पाएंगे।तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को कब और कहां देख पाएंगे।
12 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
काजल राघवानी की फिल्म अमीरों का दहेज यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 12 जुलाई को बी फॉर यू के यूट्यूब पर रिलीज होगी लेकिन इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म दहेज जैसी कुप्रथा पर बनी है, जिसमें काजल दहेज प्रथा के खिलाफ हैं लेकिन अपनी ही शादी में शादी के बाद दहेज देती हैं। वो परिवार की मदद के लिए अपने पिता से पैसे लेती है लेकिन जालिम ससुराल वाले आखिर में काजल को ही मार देते हैं, जिसके बाद वो आत्मा बनकर अपने ससुरालवालों से बदला लेती हैं।
View this post on Instagram
2 महीने पहले आया था ट्रेलर
फिल्म को टीवी पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है और उम्मीद है कि फैंस यूट्यूब पर भी फिल्म को भरपूर प्यार देंगे। फिल्म का ट्रेलर भी 2 महीने पहले टीवी पर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर को खूब पसंद किया गया। फिल्म की कास्ट की बात करें तो काजल के अलावा कुणाल तिवारी, अमित शुक्ला, मेहनाज़ श्रॉफ, प्रकाश जैस, रम्भा साहनी , श्रद्धा नवल,रजनीश झांजी, सोनाली मिश्रा, श्वेता वर्मा, अशोक गुप्ता, लाल धरी मौजूदा हैं। मतलब आपका वीकेंड मजेदार होने वाला है।
The post 2 दिन बाद यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है काजल राघवानी की फिल्म, Free में ले पाएंगे मजा appeared first on News Room Post.
You may also like
हरिद्वार कांवड़ मेला : डीजे पर पुलिस की सख्ती, बॉर्डर से तीन दर्जन डीजे वापस कराए
टीपीसी नक्सली सहित दो अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग और धनबाद जिला बना सुब्रतो मुखर्जी कप का प्रमंडलीय चैंपियन
खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार संकल्पितः सांसद
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ममता पाल को किया सम्मानित