नई दिल्ली। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म गुरुओं को निशाना बनाते हुए बेहद भड़काऊ बयान दिया है। मौलाना रशीदी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के एक बयान का जिक्र करते हुए हिंदू धर्म गुरुओं को उससे जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से पहले जनरल असीम मुनीर ने कहा था कि हिंदू-मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते, हिंदू धर्म गुरु उसी बात को आगे बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यही कारण है कि आईएसआई के साथ जुड़े जो भी लोग पकड़े जाते हैं उनमें 90 फीसदी हिंदू हैं।
मौलाना साजिद रशीदी का विवादित बयान, पाक आर्मी चीफ से की हिंदू धर्म गुरुओं की तुलना... ISI के लिए काम करने वालों को बताया हिंदू#SajidRashidi #BreakingNews pic.twitter.com/BNeztx8HhO
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) October 17, 2025
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि यह लोग वहीं से सीख लेकर हिंदू और मुसलमान नफरत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मुसलमानों से गरबा, रामनवमी जैसे हिंदुओं के त्योहारों में शामिल नहीं होने का आह्वान करते हुए कहा जो लोग मुसलमान होकर दिवाली मनाने और होली खेलने पर फख्र जताते हैं वो अपने ईमान का जायजा लें। दिए जलाना, पटाखे छोड़ना, रंग खेलना यह सब इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि त्योहार पर मुबारकबाद देना, मिठाई लेना देना तो ठीक है लेकिन फिजिकली हिंदुओं के त्योहार में शामिल नहीं होना चाहिए। हिंदू के त्योहार में शामिल होना इस्लाम के लिहाज से नाजायज और हराम है।
आपको बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी वही हैं जिन्होंने हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव को लेकर एक टीवी डिबेट शो के दौरान बेहद भद्दी टिप्पणी की थी। मौलाना रशीदी का उस बयान को लेकर काफी विरोध हुआ था। बीजेपी के साथ एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में मौलाना रशीदी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया था। बीजेपी ने कहा था कि यह एक महिला सांसद का अपमान है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
The post Maulana Sajid Rashidi’s Objectionable Statement On Hindu Religious Leaders : मौलाना साजिद रशीदी ने अब हिंदू धर्म गुरुओं को बनाया निशाना, बोल दी बेहद आपत्तिजनक बात appeared first on News Room Post.
You may also like
आमिर खान का गाना गाने का नया अंदाज, शाहरुख और सलमान का साथ
विराट कोहली के RCB से अलग होने की अफवाहों पर, भारत के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कहा 'अभी 3 साल और'
भारत-मिस्र के बढ़ते संबंधों से दोनों देशों के बीच ईवी, रिन्यूएबल एनर्जी और फिनटेक में सहयोग के खुलेंगे द्वार
गजराज राव ने "जॉली एलएलबी 3" की सफलता का जश्न मनाया
आधा वर्ल्ड कप खत्म... अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी सेमीफाइनल, सामने है सिर्फ ये एक रास्ता, इन टीमों से खतरा