Next Story
Newszop

PM Narendra Modi Met NSA Ajit Doval : 24 घंटे में दूसरी बार एनएसए अजीत डोभाल से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, विशेष रणनीति पर चर्चा

Send Push

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की। पिछले 24 घंटे में पीएम मोदी एनएसए डोभाल से दूसरी बार मिले हैं। मोदी की डोभाल के साथ हो रही इन बैठकों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सरकार जल्द ही किसी खास एक्शन प्लान को एग्जीक्यूट करने वाली है। उधर, देश के कई राज्यों में कल यानी 7 मई को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के मद्देनजर भी इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी और डोभाल की यह तीसरी मीटिंग है।

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी बैठक कर चुके हैं। उस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे। बताया गया था कि मोदी ने सेना को टारगेट, एक्शन, प्लानिंग और टाइमिंग के लिए खुली छूट दे दी है। मोदी ने कल ही रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह को बुलाकर उनके साथ भी बातचीत की थी। उससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ बैठक की थी। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के साथ भी प्रधानमंत्री मीटिंग कर चुके हैं।

दूसरी तरफ मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी आज उच्चाधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कल होने वाली मॉक ड्रिल की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। मॉक ड्रिल को लेकर राज्यों में तैयारियां की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में हवाई हमले के दौरान बजने वाले सायरन का परीक्षण आज किया गया। उधर कश्मीर में डल झील में भी नौका पलटने और लोगों को बचाने का मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने और अपने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को मॉक ड्रिल का निर्देश दिया है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now