Next Story
Newszop

Donald Trump-Vladimir Putin Meeting: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे?, अमेरिका के अफसरों ने दिया इसका जवाब

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमिर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में शिखर बैठक होनी है। पूरी दुनिया की नजर ट्रंप और पुतिन की बैठक पर लगी है। इसकी वजह है यूक्रेन में बीते साढ़े तीन साल से चल रहा युद्ध। अगर डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन की बातचीत सफल रही, तो यूक्रेन में युद्ध खत्म हो सकता है। ट्रंप और पुतिन की इस अहम बैठक से पहले एक और बड़ी खबर आई है।

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अफसर ने कहा है कि इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को भी शामिल किया जा सकता है। अमेरिका के एनबीसी न्यूज से बात करते हुए ट्रंप प्रशासन के इस अफसर ने कहा कि पुतिन से होने वाली बैठक में जेलेंस्की को बुलाना संभव है। वहीं, व्हाइट हाउस में ट्रंप और पुतिन की बैठक के बारे में चल रही बातचीत की जानकारी रखने वाले एक अन्य अफसर ने कहा कि जेलेंस्की को बुलाने पर चर्चा की जा रही है। इस अफसर ने कहा कि फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक ही फोकस में है, लेकिन जेलेंस्की को इसमें शामिल कर बातचीत के केंद्र में लाने की संभावना भी है।

image

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्होंने अपने देश की जमीन के मामले में कोई समझौता नहीं किया है। जेलेंस्की ने इससे पहले शनिवार को भी ट्रंप और पुतिन की बैठक पर अपना रुख साफ कर दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था कि उनके देश को शामिल किए बगैर किसी तरह का समझौता शांति लाने वाला नहीं है। वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ये भी कहा था कि युद्ध रोकने के लिए रूस से जमीन का सौदा नहीं किया जाएगा। क्योंकि उनके देश के संविधान के तहत इस कदम के लिए कोई जगह नहीं है। जबकि, ट्रंप ने पहले संकेत दिया था कि युद्ध रोकने के लिए रूस और यूक्रेन जमीन की अदला-बदली कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने दो अहम शर्तें रखी हैं। पहली ये कि यूक्रेन के रूसी मूल वाले और जीते हिस्सों को वो अपने देश के साथ मिलाएंगे। जिसमें क्रीमिया पर अधिकार को अमेरिका मंजूरी देगा। वहीं, यूक्रेन को लिखकर देना होगा कि वो नाटो का सदस्य नहीं बनेगा।

The post Donald Trump-Vladimir Putin Meeting: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे?, अमेरिका के अफसरों ने दिया इसका जवाब appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now