पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान हो चुका है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को 243 सीट के लिए वोट पड़ेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा 14 नवंबर को आएगा। इसके साथ ही खबर ये है कि विपक्ष के महागठबंधन ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है। न्यूज चैनल इंडिया टीवी के मुताबिक लालू और तेजस्वी यादव की आरजेडी 125 सीट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि, कांग्रेस 55 से 57, वामदल 35, मुकेश सहनी की वीआईपी 20 सीट और पशुपति पारस की एलजेपी 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी। चैनल के मुताबिक महागठबंधन की बैठक में तय हुआ है कि हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को 2 सीट दी जाएंगी।
बिहार में आरजेडी नीत महागठबंधन के नेताओं की कई दौर की बैठक हो चुकी है। रविवार को भी महागठबंधन की बैठक हुई थी। अगर महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है, तो साफ है कि कांग्रेस की मांग तेजस्वी यादव ने नहीं मानी है। पहले सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि कांग्रेस बिहार में 90 सीट पर लड़ना चाहती है। वो आरजेडी से वो सीटें मांग रही थी, जिन पर पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे। अगर ऊपर बताए गए सीट बंटवारे का फॉर्मूला ही सामने आता है, तो वीआईपी के मुकेश सहनी के लिए भी ये झटका ही है। क्योंकि मुकेश सहनी 60 सीट पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके थे। मुकेश सहनी ने रविवार को ये दावा भी किया कि वो बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे।
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे देखें तो आरजेडी को 75 सीट हासिल हुई थी। बीजेपी 74 सीट पर जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर थी। वहीं, जेडीयू को 43, कांग्रेस को 19, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीट मिली थीं। एआईएमआईएम के 4 विधायक बाद में आरजेडी के साथ चले गए थे। जबकि, चिराग पासवान की पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं, साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव की आरजेडी ने 80 सीट पर जीत पाई थी। उस साल नीतीश कुमार की जेडीयू 71 सीट लाई थी। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोटरों ने 53 सीटों पर जीत दिलाई थी। कांग्रेस के 27 प्रत्याशी जीते थे। एलजेपी को 2 और अन्य व निर्दलीयों को 31 सीट हासिल हुई थी।
The post Mahagathbandhan Seat Sharing In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा तय!, जानिए आरजेडी और अन्य दल कितनी सीट पर उतार सकते हैं उम्मीदवार? appeared first on News Room Post.