Next Story
Newszop

Pakistan Ballistic Missile Test: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का उकसाने वाला कदम, 450 किलोमीटर तक मार करने वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

Send Push

इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से कड़ा तेवर अपनाने के बावजूद पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली गतिविधियां कर रहा है। पाकिस्तान की सेना ने अब बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को अपनी ‘अब्दाली’ मिसाइल का टेस्ट किया। अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल की मारक दूरी 450 किलोमीटर की है। पाकिस्तान अब्दाली मिसाइल के जरिए परमाणु बम भी दाग सकता है। पाकिस्तान ने पहले ही एलान किया था कि वो अपने बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने वाला है। भारत के रक्षा सूत्रों ने इस पर कहा था कि पाकिस्तान का ये कदम उकसाने वाला है।

पाकिस्तान के नेता भी लगातार खून-खराबा करने और युद्ध की धमकियां दे रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ताजा बयान दिया है कि अगर भारत ने कोई संरचना बनाकर सिंधु नदी का पानी रोका, तो उस संरचना पर हमला किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी लगातार अपनी जनसभाओं में कह रहे हैं कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया, तो खून बहेगा। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ इस बीच भारत के किसी भी संभावित हमले को टालने के लिए सऊदी अरब और यूएई के राजदूतों से मिल चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने चीन के राजदूत से मुलाकात की थी। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की गुहार भी लगाई है। सुरक्षा परिषद में फिलहाल पाकिस्तान अस्थायी सदस्य भी है।

बिलावल भुट्टो जरदारी और ख्वाजा आसिफ भी लगातार भारत को धमकियां दे रहे हैं।

पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या की थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए। भारत ने पाकिस्तान से हर तरह का आयात बंद किया है। पाकिस्तान के जहाज भी भारत के बंदरगाह नहीं आ सकते। भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित किया है। वीजा पर आए पाकिस्तान के नागरिकों को अपने देश चले जाने का आदेश दिया है। भारत ने अपने और पाकिस्तान के उच्चायोग में स्टाफ की संख्या घटाने के साथ ही डिफेंस अताशे के पद भी रद्द कर दिए हैं। इससे पहले भारत ने 2016 में पाकिस्तान पर सेना से सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयर स्ट्राइक भी कराई थी।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now