इंटरनेट डेस्क। बिहार के बक्सर में एक बड़ी ही खतरनाक और हिलाकर रख देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी की रात में हत्या कर दी, पूरा मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव का है, खबरों की माने तो हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है, मर्डर करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी।
गांव के युवक से पत्नी के अवैध संबंध
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह पूरी घटना रात के करीब 10 बजे के बाद की है। लाखनडिहरा गांव निवासी सुनील साह अचानक अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही एक युवक मैना पासवान संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया, बहस होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि पति ने बटखरा उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, गंभीर चोटों की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेमी को भी लगी है चोट
खबरों की माने तो हंगामे में मैना पासवान को भी सिर में हल्की चोट लगी है। वह किसी तरह मौके से भाग निकला, हत्या की जानकारी सुनील ने खुद पुलिस को दी, सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, हत्या में प्रयुक्त बटखरा को भी जब्त कर लिया गया है।
pc- theconversation.com
You may also like
विक्रम मिसरी ने कहा- पाकिस्तान के साथ संघर्ष हमेशा पारंपरिक रहा है, कोई परमाणु संकेत नहीं ...
आईपीएल के लिए था अनफिट, फिर भारत से खेलने अचानक कैसे हुआ फिट, आखिर बीसीसीआई में हो क्या रहा है घपला?
उदयपुर मानसी वाकल बांध को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश नाकाम, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से यूसुफ पठान का नाम वापस लेना दुर्भाग्यपूर्ण : केसी त्यागी
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण 31 जुलाई तक पूरा करें: मुख्य सचिव