इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर में प्रमुख चेहरा रही कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी के बाद सियासी माहौल गर्म है। सूत्रों की मानें तो विजय शाह को भोपाल तलब कर लिया गया हैं। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल स्थित उनके बंगले पर कालिक फेंक दी और भारत माता की जय और विजय शाह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

क्या कह रही कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश की जिन बेटियों ने पाकिस्तान को डरा दिया मंत्री विजय शाह उन्हें गलत शब्द बोल रहे हैं। विजय शाह को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की है। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में शर्मनाक टिप्पणी की है।
विजय शाह ने मांगी माफी
वहीं विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि कर्नल सोफिया उनकी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूं। यदि मेरे बयान से किसी को भी चोट पहुंची है तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं।

क्या कहा था शाह ने
बता दें मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने यह बयान दिया था, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया।
pc- navbharat,aaj tak,india today
You may also like
Video: मेट्रो स्टेशन पर सरे आम एक दूसरे को पकड़ कपल करते रहे किस, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब सीएम भजनलाल शर्मा से कर दी है ये मांग
Apple To Give Compensation: अगर Siri ने बिना मंजूरी की है आपकी बातचीत रिकॉर्ड तो एप्पल देगा मुआवजा, जानिए कहां करना होगा अप्लाई
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट किकेट में रचा बड़ा इतिहास, जैक्स कैलिस और कपिल देव को छोड़ा पीछे
मुझे नहीं लगता कि विराट से ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट के लिए कोई और कर सकता है: वॉन