Next Story
Newszop

US-China: ट्रंप और जिनपिंग के बीच दो घंटे फोन पर वार्ता, चीन जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बात हुई और वा भी लगभग दो घंटे की। यह तीन महीने में दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत थी, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को कुछ हद तक कम किया। ट्रंप ने बातचीत के बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में इससे जुड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया में होने वाले सम्मेलन में दोनों नेता मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा ट्रंप ने बताया कि वह 2026 की शुरुआत में चीन जाएंगे, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसी समय के आसपास चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग भी अमेरिका का दौरा करेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने टिकटॉक के मुद्दे पर शी जिनपिंग की मंजूरी की सराहना की है, ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि शी जिनपिंग ने टिकटॉक डील को मंजूरी दे दी है, हालांकि औपचारिक हस्ताक्षर अभी बाकी हैं।

pc- jansatta

Loving Newspoint? Download the app now