Next Story
Newszop

India-America: ट्रंप के सलाहाकार की भारत को खुली धमकी, रूस से तेल लेना अभी बंद करों

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका भारत पर हर तरह से दबाव बनाने की कोशिश में लगा है। डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन लगातार भारत के खिलाफ भड़ास निकाल रहा है। ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी धमकी और चेतावनी भरे अल्फाजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकर पीटर नवारो ने भारत को धमकाने की कोशिश की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो नवारो ने कहा है कि भारत को अगर अमेरिका का स्ट्रैटजिक पार्टनर बनकर रहना है तो उसी तरह से उसे व्यवहार करना होगा। पीटर नवारो के भड़कने की वजह भारत का लगातार रूस से कच्चे तेल का आयात जारी रखना और चीन के साथ रिश्तों का सामान्य होना है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का जल्द ही चीन का दौरा होना है, जिसको लेकर अमेरिका का गुस्सा अब जाहिर हो रहा है। पीटर नवारो ने भारत के लगातार रूसी कच्चा तेल खरीदने को लेकर सख्त आपत्ति जताई है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सख्त आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे मास्को को यूक्रेन युद्ध जारी रखने के लिए वित्तीय मदद मिल रही है।

pc-theprint.in

Loving Newspoint? Download the app now