Next Story
Newszop

Russia-India: NSA डोभाल और पुतिन के बीच हुई मुलाकात, रणनीतिक और आर्थिक सहयोग पर हुई बात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभालने गुरुवार को मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान भारत और रूस ने एक-दूसरे के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। बता दें कि ये मुलाकात ऐसे में समय में हुई हैैं जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।

image

पुतिन डोभाल मुलाकात
जानकारी के अनुसार एनएसए अजीत डोभाल की रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूसी तेल खरीदने के लेकर भारत पर लगाए गए 25 परसेंट टैरिफ को दोगुना करने की घोषणा के एक दिन बाद हुई है। अजीत डोभाल की यह रूस यात्रा पहले से तय थी और इसमें उन्होंने रूस के नेतृत्व के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।

image

सुरक्षा परिषद के सचिव से मिले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से क्रेमलिन में मुलाकात की, इससे पहले डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ व्यापक रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान डोभाल और शोइगु ने वैश्विक मंच पर बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच भारत और रूस के अत्यंत विशेष संबंध के महत्व पर जोर दिया।

pc- newsonair,hindustan,BBC

Loving Newspoint? Download the app now