Next Story
Newszop

Operation Sindoor: थरूर ने अमेरिका जाने से पहले कहा-आतंकवाद पर अब देश नहीं रहेगा चुप, यह मिशन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के दौरे शुरू हो चुके है। एक प्रतिनिधिमंडल अभी रूस के दौरे पर हैं तो दूसरा शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका जा रहा है। वहीं विदेश दौरे पर जा रहे शशि थरूर ने जाते-जाते अपने इरादे साफ कर दिए हैं। पांच देशों की यात्रा पर जाने से पहले थरूर ने कहा कि आतंकवाद पर अब देश चुप नहीं रहेगा, यह मिशन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत किन मूल्यों के साथ खड़ा है।

पांच देशों का करेगा दौरा
मीडिया रिपाटर्स की माने तो थरूर विदेश जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक के नेतृत्व कर्ता है। कांग्रेस पार्टी द्वारा नाम न दिए जाने के बाद भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए उनको इसमें शामिल किया है। अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में थरूर ने कहा, मैं सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए पांच देशों की यात्रा पर जा रहा हूं। इन पांच देशों में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं।

आगे क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा हम वहां इसलिए जा रहे हैं ताकि देश के लिए बोल सकें, इस भयावह संकट के बारे में बोल सकें, जिसमें हमारे देश पर आतंकवादियों ने सबसे क्रूर तरीके से हमला किया। उन्होंने कहा, हमें अपने देश के लिए पूरे विश्वास के साथ बोलने की जरूरत है। हमें दुनिया को यह संदेश देना है कि हम आतंकवाद पर चुप नहीं रहेंगे और हम नहीं चाहते कि दुनिया इस मामले पर हमें अनदेखा करे।

pc- ndtv

Loving Newspoint? Download the app now