इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान को इससे कॉफी नुकसान भी हुआ। लेकिन पाक सरकार इसे मानने से इंकार करती है। इस बीच पाकिस्तान की नेता मरियम नवाज ने ये सच कबूल कर लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई थी। पाकिस्तान के पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा कि भारत ने 6 और 7 मई को जितना नुकसान पहुंचाया।
इमरान खान पर भी साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान मरियम ने कहा कि भारत से ज्यादा नुकसान इमरान खान की पार्टी ने 9 मई 2023 को फौज के खिलाफ बगावत और हमला कर के पहुंचाया था। इससे पहले मरियम के चाचा यानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कुबूल किया था कि भारत ने नूरखान समेत पाकिस्तान के कई एयरबेस पर मिसाइलों से तबाही मचाई थी।
आ चुका हैं वीडियो भी
खबरों की माने तो शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि सिपासलाहर जनरल असिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर बताया कि वजीरे-आजम साहब हिंदुस्तान ने अपने बैलेस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक नूरखान एयरबेस पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों में भी गिरे हैं।
pc- britannica-com
You may also like
चीनी राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक में कार्य योजना को मंजूरी
मजरूह सुल्तानपुरी जिन्हें नेहरू के ख़िलाफ़ नज़्म लिखने के लिए हुई थी जेल
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 24, 2025
बॉलीवुड निर्देशकों की पहली पसंद क्यों बना आमेर फोर्ट? वायरल फुटेज में जानिए यहां किन किन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
बॉलीवुड निर्देशकों की पहली पसंद क्यों बना आमेर फोर्ट? वायरल फुटेज में जानिए यहां किन किन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग