इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश जमकर बरस रही हैं, कुछ जिलों को छोड़ दे तो कई जिलों में अब तक अच्छी बारिश हो चुकी है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 126 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 4-5 दिन बरसात का दौर जारी रहेगा और 11-12 जुलाई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
कहा हो सकती हैं भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है तथा इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है इसके असर से पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
pc- hindustan
You may also like
Guru Purnima 2025: शिष्य की सारी बाधाएं हर लेते हैं गुरु, हर संकट का समाधान है गुरु का सान्निध्य
वो इकलौती टीम, जिसने 'लॉर्ड्स' टेस्ट की एक ही पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन
हीरो बनने आए थे, 'बाबूजी' बनकर छा गए, जानें आलोक नाथ का दिलचस्प फिल्मी सफर
FD से भी बेहतर कमाई: जानिए कैसे डेट म्यूचुअल फंड्स बन सकते हैं सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प
राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए बिहार गए हैं : प्रमोद तिवारी