Next Story
Newszop

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट युग का अंत, कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले ही लिया। पिछले सप्ताह रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट के संन्यास की भी चर्चा थी। इस बीच आज भावुक ट्वीट लिखते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं। कहा जा रहा था कि बीसीसीआई उन्हें मनाने में जुटी हुई है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट के एक बड़े नाम को जिम्मेदारी भी सौंपी थी, लेकिन विराट नहीं माने।

image

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विराट ने इंस्टाग्राम पर एक मेसेज लिखा और संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट क्रिकेट टीम का ऐलान होना था। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं उन्होंने 30 शतक भी लगाए हैं।

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।

pc- aaj tak,sports tak hindi,haribhoomi.com

Loving Newspoint? Download the app now