इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को शुरू हुआ। मैच के पहले ही दिन भारतीय उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उनकी चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। चोटिल होने के बाद पंत को मैदान छोडकर बाहर ही जाना पड़ा। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पंत की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी है। पंत मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ पंत का चोट लगने के बाद मैदान पर कुछ देर तक उपचार दिया गया था।
मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए 34वें ओवर में लेग साइड पर जाती गेंद को रोकने के लिए के प्रयास में ऋषभ पंत चोटिल हुए। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आया। इस चोट के कारण ऋषभ पंत को मैदान छोडऩा पड़ा।
pc- espncricinfo.com
You may also like
मंडे को आएंगे Q1 नतीजे उससे पहले इन्वेस्टर्स बेच रहे इस शेयर को; आज ऑल टाइम लो पर पहुंचा भाव
Rajasthan: अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार के इस फैसले को बताया हास्यास्पद
कल 12 जुलाई को त्रिपुष्कर योग का अनुपम संयोग, वृषभ सहित 5 राशियों मिलेगा भाग्य का साथ, शनिदेव दिलाएंगे मनचाहा लाभ
क्या आप तैयार हैं 2025 के AI-पावर्ड स्मार्टफोन्स के लिए?
संसदीय समिति के समक्ष पेश