इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप-2025 के सुपर-4 के मैच में छह विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया।
बता दें कि पांड्या ने इस मैच में बल्लेबाज फखर जमां को आउट कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फखर का विकेट हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15वां विकेट था।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ खेले गए सभी आठ मैचों में विकेट झटके। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 15 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या पहले गेंदबाज बन गए। पाक के खिलाफ पाड्या का बेस्ट स्पेल 8 रन देकर 3 विकेट है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर