इंटरनेट डेस्क। एक बार फिर से नीला ड्रम सुर्खियों में आ गया है। लेकिन इस बार राजस्थान में घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अलवर ज़िले के किशनगढ़बास में उस समय हड़कंप मच गया जब आदर्श कॉलोनी इलाके में एक नीले ड्रम से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम खोला तो उसमें से एक युवक का शव बरामद हुआ। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी, जानकारी के अनुसार, मृतक करीब डेढ़ महीने पहले ही आदर्श कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रहने आया था और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है और इलाके में स्थित ईंट भट्टे पर काम करता था।
छत पर रखा नीला ड्रम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की छत पर रखा नीला ड्रम लगातार बदबू देने लगा, शुरुआत में लोगों ने इसे सामान्य समझा, लेकिन जब बदबू असहनीय हो गई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम को खोला, जहां से युवक का शव मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
शव पर डाला हुआ था नमक
मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि ड्रम में शव के ऊपर नमक डाला हुआ था। खबरों की माने तो मकान मालिक मिथिलेश देवी शर्मा ने बताया कि हंसराम की पत्नी व तीन बच्चे जिनमें एक बेटी व दो बेटों के साथ यहां किराए पर रहा था। दो दिन से पत्नी व बच्चे गायब हैं।
pc- patrika
You may also like
टैरो राशिफल, 20 अगस्त 2025 : आदित्य योग से मेष, कर्क सहित 6 राशियों को मिलेगा धन संपत्ति का सुख, मनचाही इच्छा होगी पूरी, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
एशिया कप के बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह
राजस्थान के इस जिले में लंपी स्किन डिजीज का कहर! 150 से ज्यादा गाय बीमार, पशुपालन विभाग सतर्क
खेल: शुभमन गिल का सभी प्रारूपों में कप्तान होना तय और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
'युद्ध समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम,' ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से वार्ता के बाद बोले जेलेंस्की