इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से मात दी। इस मैच में जीत के हीरो कई रहे उनमें से एक नाम हैं बिहार के लाल आकाश दीप का। जिन्होंने एजबेस्टन के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट लेने में सफलता हासिल की। ऐसा करते ही आकाश दीप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
आकाश एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच की चौथी पारी में बतौर विदेशी खिलाड़ी 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। उसने पहले किसी भी गेंदबाज ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलते हुए चौथी पारी में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल नहीं की थी।
इससे पहले इस मैदान पर चौथी पारी में विदेशी तेज गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम था, कमिंस ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में इस मैदान पर 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Aadhar Update 2025: अब आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर बदलें घर बैठे! जानिए नया नियम
कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना 2027 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी: सोनोवाल
50 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सीटू ने किया प्रदर्शन
ननिहाल से वापस लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, जगह-जगह होगा स्वागत
जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्बहाली में देरी पर भड़का मिशन स्टेटहुड, मोदी-उमर समेत 90 विधायकों की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल