इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के बसमहुआ गांव में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा हैं कि पीड़िता आंगन में स्नान कर रही थी, इस दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक आए और झांकने लगे, पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, आरोपियों के नाम राहुल और देवेंद्र हैं।
क्या हुआ आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस को पीड़िता ने बताया कि जब वह नहा रही थी तो राहुल और देवेंद्र झांक रहे थे, इसका विरोध करने पर दोनों आरोपी ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुस गए, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी नाबालिग दो बेटियों ने बचाने की कोशिश की, आरोपियों ने बेटियों को भी नहीं बख्शा और सभी को लाठियों और ईंट से मारा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के समय कमरे में मौजूद एक छोटी बच्ची मेज पर बैठी रोती रही, वह किसी तरह मेज से कूदकर बाहर निकली और अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
pc- istockphoto.com
You may also like
RCB vs KKR Probable Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
Tom Cruise : विराट के गलती वाले लाइक के बाद अब टॉम क्रूज ने संभाली भारतीय अभिनेत्री की ड्रेस
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
मंगल ने बदली अपनी चाल, 21 सालो तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे पवन पुत्र, बनाएंगे मालामाल