अगली ख़बर
Newszop

SMS Hospital Fire: अस्पताल अधीक्षक भाटी ने कहा आग से किसी की मौत नहीं, जो मरे वो पहले से सीरियस थे

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की जान चली गई, लेकिन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी इसे मानने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दिया है, उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की आग की वजह से मौत नहीं हुई है, भाटी के मुताबिक, रात करीब 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो हॉस्पिटल अधीक्षक ने कहा कि आग से किसी की मौत नहीं हुई है, आग के चलते कोई अलग से घायल नहीं हुआ, धुएं की वजह से मरीजों को शिफ्ट किया गया, तब उनकी स्थिति गंभीर थी, आग की वजह से मौत नहीं हुई, क्रिटिकल मरीजों को शिफ्ट किया गया और कुछ जो गैस निकली, उसकी वजह से मौत हुई।

वहीं जबकि आग के चलते कई मरीजों को परेशानी हुई, यहां शेरु नाम के युवक ने बताया कि वार्ड में इतना घना धुआं था कि उसे अपनी मां दिख भी नहीं रही थीं, उसकी कोशिशें नाकाम रहीं, कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी मां की झुलसने से मौत हो गई है। वार्ड में हल्की चिंगारियां और धुआं देखते ही उसने अटेंडेंट्स को बताया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।

pc- ndtv raj

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें