इंटरनेट डेस्क। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम के चर्चे तो आपने सुने ही है। पैसे और खेल से लेकर हर जगह उनके नाम के चर्चे है। अब खबर यह हैं कि रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका, जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ रोनाल्डो ने उन्हें प्रपोज किया था।
अर्जेंटीना-स्पेनिश मॉडल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रपोजल को स्वीकार करते हुए हां कहा है। बता दें कि जैसे ही सगाई की अंगूठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, फैन्स ने इसकी कीमत का आकलन करना शुरू कर दिया। अंगूठी 5 सेंटीमीटर से ज़्यादा लंबी लग रही थी, जिसमें बीच में एक अंडाकार हीरा और दो छोटे रत्न जड़े हुए हैं।
आभूषण विशेषज्ञों ने तब से अंगूठी की कीमत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। वैसे, अंगूठी की ऑफिशियल कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अनुमानित तौर पर हीरे की इस अंगूठी की कीमित 20 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर तक होने की उम्मीद है जो भारतीय रुपये में लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ हो सकती है।
pc-parbhat khabar
You may also like
SSC EXAM में पूछा कौन सी चीज हैˈ जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
सांप के बिल से लेकर तोता तक अच्छेˈ भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार