इंटरनेट डेस्क। यूपी के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मऊआईमा इलाके से आई एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसने सबको डरा दिया है। यहां एक 20 साल के युवक का निजी अंग काटा गया था, यह घटना 16 अक्टूबर की रात को हुई, जब युवक घर में सो रहा था, युवक की भाभी ने इस वारदात को अंजाम दिया, कारण यह था कि युवक ने भाभी की छोटी बहन से शादी करने के वादे से इनकार कर दिया था। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद गहन पूछताछ में भाभी का नाम सामने आया।
लिया था बदला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मऊआईमा के मलखानपुर निवासी उमेश और उनकी भाभी मंजू की छोटी बहन के बीच मुलाक़ातों की वजह से नज़दीकियां बढ़ीं, दोनों ने जीने-मरने की कसम खाई और उमेश ने शादी करने का वादा किया, घर वालों को जब अफेयर की जानकारी हुई, तो उन्होंने नज़दीकी रिश्तेदारी में शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उमेश ने भी शादी करने से मना कर दिया, जिसका कारण यह था कि वह किसी और को चाहता था। इसके बाद परिवार में कलह और भाभी-देवर में तकरार शुरू हो गई।
भाभी ने किया कांड
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उमेश के शादी से इनकार की बात जब मंजू की छोटी बहन को पता चली, तो वह चिंतित होकर डिप्रेशन में चली गई और गुमसुम रहने लगी, अपनी बहन की इस हालत का बदला लेने के लिए 16 अक्टूबर की रात, जब उमेश घर में सो रहा था, तब मंजू किचन से चाकू लेकर उमेश के कमरे में पहुंची और मंजू ने उमेश पर चाकू से ताबड़तोड़ चार बार वार किया और उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। उमेश दर्द से चीख-चिल्ला रहा था, लेकिन हमलावर भाभी फरार हो गई, शोर सुनकर उमेश का भाई कमरे पर पहुंचा, तो वहां का नज़ारा देखकर हैरान हो गया, उमेश खून से लथपथ था और उसका निजी अंग वहीं पड़ा हुआ था। घर वालों ने उमेश को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
pc- indiaspend.com
You may also like
मध्य प्रदेश : शाजापुर में गरीबों के लिए वरदान प्रधानमंत्री आवास योजना
एलजी मनोज सिन्हा ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम अल-नासर के साथ भारत क्यों नहीं आए?
आधी रात तक गूंजते रहे पटाखे... दिवाली पर दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
CWC 2025: साउथ अफ्रीका की धुआंधार बल्लेबाज़ी, पाकिस्तान को 150 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनाई जगह