इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई यानी के आज से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला ओवल में खेला जाना है। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम चार बदलावों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। अब सबकी नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर है।
इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम भी 4 बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर चार बदलाव करने जा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को फिर से मौका मिल सकता है।
इसके साथ ही भारत की प्लेइंग इलेवन में तीसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप के रूप में होगा, जो पिछले मुकाबले पीठ दर्द के चलते नहीं खेल सके थे।जबकि चौथा बदलाव विकेटकीपर के रूप में होगा। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
pc- health
You may also like
एसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करने सड़कों पर परीक्षार्थियों की मांगें क्या हैं?
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO GMP ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई, लगभग 2 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, आज होगा शेयर अलॉटमेंट
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों को दे दी है बड़ी सौगात, जल्द ही होगा ऐसा
क्या अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिकों ने दिया जवाब
ZIM vs NZ: हेनरी के धमाल के बाद जिम्बाब्वे पर बरसे कॉनवे और मिचेल, 1st Test में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत