इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं, लोगों को दिन में गर्मी और उसके साथ में लू सता रही है। तेज गर्म हवाओं के कारण लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। राजस्थान में आज तेज अंधड़ चल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है, वैसे आज सुबह से ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में बादल छाएं हुए है। जिससे तापमान में थोड़ी राहत महसूस हो रही है।
आज चलेगी धूलभरी आंधी
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो तो आज बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी में तेज आंधी व बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में तेज अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही 13 अप्रैल से प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और 14 व 15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में फिर से तापमान बढ़ेगा। इसके साथ ही एक बार फिर से जबरदस्त हीट वेव्स चलेंगी।
यहा हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर और सीकर में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही बीकानेर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, दिन में यहां 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी होने का अनुमान है।
pc- ndtv raj
You may also like
आज का पंचांग 17 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
खतरनाक ट्रेन स्टंट: युवक की जान बची, वीडियो हुआ वायरल
दिल के दौरे के लक्षण और बचाव के उपाय
सैफ अली खान पर चाकू से हमला: मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
प्रयागराज में मां के हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी, शव को गंगा में प्रवाहित करने की योजना थी